होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

Shimla Highway Blocked : सड़क टूटने से खाई में गिरी बस

Featured Image

admin

Updated At 12 Aug 2023 at 05:29 PM

Follow us on

-- बस में सवार थी 14 सवारिया, 3 को लगी गंभीर चोट (Shimla Highway Blocked)

दी स्टेट हैडलाइंस
सुंदरनगर/चंडीगढ़ l
Shimla Highway Blocked : हिमाचल में शनिवार सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। मंडी के जिले के अधीन आते सुंदरनगर के कांगू डैहर मार्ग पर सड़क डसने से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस करीब 30 से 35 फीट नीचे खाई में गिर गई है। गनीमत इस बात की रही कि जब सड़क नीचे खिसकी तो बस उसके साथ किसके साथ पलटी नहीं जिसके कारण उसमें सवार 14 यात्रियों में से तीन को गंभीर चोटें आई हैं जबकि बाकी 11 यात्री ठीक है।

इस घटना की सूचना मिलने के पश्चात हिमाचल प्रदेश का प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया और स्थानिक लोगों द्वारा भी मदद किए जाने के चलते बस में सवार जख्मी यात्रियों को तुरंत नजदीक के सुंदरनगर हस्पताल में पहुंचाया गया l जहां पर इनका इलाज चल रहा है। यह बस सुंदरनगर से शिमला (Sunder Nagar to Shimla) की ओर जा रही थी। इस दौरान ही यह घटना हुई है। इस घटना के होने के पश्चात शिमला-सुंदरनगर हाईवे पूरी तरह रुक गया है और वाहनों की आवाज आई को बंद कर दिया गया है। 

Advertisement Here

यह खबर भी पढ़े :

2 दिन से चल रही है बारिश, कई जगह हुई Landslide

पिछले 2 दिन से प्रदेश में बारिश चलने के चलते जगह-जगह जमीन धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं ऐसे में आज जब सुबह कांगू डैहर सड़क पर आवाज आ रही थी तो उस समय सड़क से गुजर रही बस कि नीचे की जमीन अचानक से खिसक गई। जमीन इतनी तेजी से खिसकी की बस भी सीढ़ी नीचे खींचने से खड़ी रह गई अगर यह धीरे-धीरे होता तो बस पलट जाती और इसके गंभीर हालात भी देखने को मिल सकते थे l

Advertisement Here

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment