Shinda Shinda No Papa का टीजर हुआ रलीज
admin
Updated At 05 Apr 2024 at 10:21 PM
Shinda Shinda No Papa का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। इसकी जानकारी गिप्पी ग्रेवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दी है। उन्होंने यह भी लिखा कि यह फिल्म 10 में 2024 को रिलीज की जाएगी।
आपको बता दे की गिप्पी ग्रेवाल की 2024 में यह लगातार तीसरी फिल्म आने वाली है। इससे पहले वार्निंग-2 और 'जट नु चुड़ैल टकरी' ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाते हुए सबके दिलों पर राज किया था। गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं बता दें कि यह फिल्म गिप्पी और शिंदा की जोड़ी पहली बार पिता और बेटे के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में टीवी अदाकारा हिना खान ने भी पंजाबी इंडस्ट्री में एंट्री की है। इस फिल्म में हिना खान शिंदा की मां का किरदार निभा रहे हैं। 'शिंदा शिंदा नो पापा' का टीजर 1 मिनट का है। Shinda Shinda No Papa
कुछ ही मिनटों में Shinda Shinda No Papa टीज़र को लाखों लोगो ने देखा
Shinda Shinda No Papa को कुछ ही मिनटों में लाखों लोगो ने देख लिया है। इस से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म नए कीर्तिमान बना सकती है। इस फिल्म के टीज़र से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बेटा अपने पापा से लड़ता रहता है और कभी भी बात नहीं सुनता है। गोरतलब है कि गिप्पी ग्रेवाल की यह फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा 10 में 2024 को रिलीज होने जा रही है। गिप्पी ग्रेवाल और हिना खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका के तौर पर दिखने वाले हैं। इस फिल्म के पहले गिप्पी ग्रेवाल, सरगुन मेहता और रूपी गिल के नाम फिल्म जट नु चुडेल टकरी मैं नजर आ चुके हैं। यह फिल्म में जबरदस्त लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस में जबरदस्त कमाई कर रही है। Shinda Shinda No Papa
यह भी पढ़े :
- घरेलू इलाज से पाइल्स जैसी समस्या से मिलेगा छुटकारा
- यह उपचार ला सकते है आपके चेहरे पर निखार
- शरीर में दिखे यह लक्षण तो लीवर से जुडी हो सकती है समस्या ! सावधान
- बढ़ते वजन से लेकर डिप्रेशन तक तो मात दे सकती है यह चाय
- इस चावल के सेवन से कैंसर जैसी बीमारियों से हो सकता है बचाव
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment