Shooting Range : शूटिंग रेंज और स्मार्ट सुविधाओं का उद्घाटन

खन्ना, 28 अप्रैल:
पंजाब में शिक्षा क्रांति के सकारात्मक नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। स्कूलों में Shooting Range, अत्याधुनिक लैब और स्मार्ट रूम तैयार करने से जहां विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़नी शुरू हो गई है, वहीं कई स्कूलों में नए विद्यार्थियों की दाखिला दर में भी इजाफा होना शुरू हो गया है।
Cabinet Minister Tarunpreet Singh Sond ने हलके के स्कूलों का स्वरूप बदलने के लिए 7 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल, 2025 तक 32 स्कूलों में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इन विकास कार्यों पर ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत 4.37 करोड़ रुपये के करीब खर्च आया है। सौंद ने बताया कि शिक्षा क्रांति के पहले महीने में ही सरकारी स्कूलों में सार्थक और सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब के सभी स्कूलों की दशा और दिशा बदल दी जाएगी।
17 अप्रैल को तरुनप्रीत सिंह सौंद ने रघुवीर सिंह फ्रीडम फाइटर पीएम श्री सरकारी हाई स्कूल, अमलोह रोड खन्ना में पांच निशानों वाली शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया था। इस पर 5 लाख रुपये की लागत आई थी। यह शूटिंग रेंज लुधियाना जिले की पहली और पंजाब के किसी सरकारी स्कूल की 7वीं शूटिंग रेंज है। स्कूल के हेडमास्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि स्कूल के 30 विद्यार्थी यहां शूटिंग सीख रहे हैं। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय खिलाड़ी गुरसिमरन सिंह से कोचिंग दिलवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब स्कूल की पूछताछ काफी बढ़ गई है। स्कूल में रोज बहुत सारे माता-पिता इस बात की जानकारी लेने आते हैं कि वे भी अपने बच्चों को शूटिंग का प्रशिक्षण दिलवाना चाहते हैं। हेडमास्टर ने बताया कि शूटिंग रेंज, स्मार्ट क्लास रूम और आधुनिक कंप्यूटर लैब के कारण विद्यार्थियों की उपस्थिति में बड़ा सुधार आया है।
गौरतलब है कि विद्यार्थियों की उपस्थिति में तो तकरीबन सभी स्कूलों में ही सुधार हुआ है। गांव घुंगराली राजपूतों के स्कूल में पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी दाखिलों में वृद्धि भी देखने को मिली है। सरकारी हाई स्कूल घुंगराली राजपूतों के मुख्य अध्यापक गुरदीप घई ने बताया कि 11 लाख रुपये की लागत से साइंस लैब और 21.50 लाख रुपये की लागत से स्कूल के खेल मैदान की चारदीवारी तैयार करवाई गई थी। इसके अलावा 1.40 लाख रुपये से स्कूल के बाथरूम रिपेयर किए गए।
इसी तरह सरकारी हाई स्कूल बुलेपुर के हेडमास्टर राज कुमार, सरकारी प्राइमरी स्कूल नंबर 9, खन्ना की हेड टीचर दीपमाला शर्मा, सरकारी प्राइमरी स्कूल गलवड्डी के हेड टीचर रजत और सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल भुमद्दी के मुख्य अध्यापक दविंदर सिंह ने कहा कि ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत स्कूलों में किए कार्यों, खासकर स्मार्ट क्लास रूम और आधुनिक लैब बनने से बच्चों की पढ़ने में रुचि बढ़ी है, जिसके सार्थक नतीजे परीक्षाओं में नजर आएंगे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Agro Processing Complex : ‘फूड प्रोसेसिंग कॉम्प्लेक्स’ के उद्घाटन दौरान पीएयू को 40 करोड़ की ग्रांट

Scholarships for Scheduled Caste Students : अनुसूचित जाति के छात्रों के छात्रवृत्ति से संबंधित मामले लोकसभा में उठाऊंगा: मीत हेयर

Shooting Range : शूटिंग रेंज और स्मार्ट सुविधाओं का उद्घाटन

Transport Services with Hams Technology : हैम्स तकनीक से परिवहन सेवाओं में बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित

Wheat Procurement Season : एक दिन में 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई लिफ्टिंग

Border Security Force : कटारूचक ने बीएसएफ जवानों से की मुलाकात

Pond Cleaning Campaign : गांव भुम्मदी के तालाब की 50 साल बाद हुई सफाई

Mega Cleaning Drive : वॉलंटियरयो ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मिलाया हाथ

Smart Phone : इन वर्करों और हेल्परों को मिलेंगे स्मार्ट फोन

Aam Aadmi Clinic Model : 'आम आदमी क्लीनिक' मॉडल को विश्व स्तर पर मिली प्रशंसा
Advertisement