होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Sitting Job Side Effects: जानलेवा हो सकता है घंटे कुर्सी पर बैठ काम करना

Featured Image

admin

Updated At 13 Mar 2024 at 09:08 PM

Sitting Job Side Effects: आज के समय में हर कोई इंसान नौकरी लेने से पहले यही पूछते हैं कि हमारी जॉब प्रोफाइल क्या है। यानी मार्केट में घूमने या सिटिंग जॉब है। अक्सर ही लोग सिटिंग जॉब को ही प्रेफर करते हैं। बेशक वह होम बेस्ड जॉब हो या दफ्तर में काम करना। अगर आप भी एक ही जगह पर बैठकर काम कर रहे हैं और एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो यह आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। हाल ही में एक शोघ में सामने आया है कि लगातार लंबे समय तक बैठने से जल्दी मौत होने की 30% तक बढ़ने की आशंका है। Sitting Job Side Effects

गंभीर बात यह है कि अगर आप नियमित रूप से एक्सरसाइज करते हैं तो भी लंबी स्टिंग आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के जनरल में एक प्रकाशित के अनुसार अगर आप लगातार लंबे समय से बैठे रहते हैं तो आपकी मांसपेशियां कमजोर होने लगती है और ब्लड फ्लो भी ठीक से नहीं चल पाता। जिसके कारण मेटाबॉलिज्म भी कमजोर होने लगता है। इससे हार्ट, डायबिटीज, दिमाग के स्ट्रोक, नसों की ब्लॉकेज होने के इलावा कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। अगर आप भी लंबे समय से बैठकर जॉब कर रहे हैं तो आप इससे होने वाली खतरनाक बीमारियां को जान लेना चाहिए। Sitting Job Side Effects

Sitting Job Side Effects: मसल्स का कमजोर होना

अगर आप लंबे समय तक बैठकर काम करते हैं तो आपके मसल्स पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसके कारण हमारी मांसपेशियों की सक्रियता कम होने लगती है। जिससे हमारे शरीर में जमा प्रोटीन टूटने की आशंका बढ़ सकती है। कई बार तो हमारे शरीर के मसल लॉस के साथ मसल और स्ट्रैंथ भी कम होने लगती हैं। इसीलिए बीच-बीच पर यानी एक से आधे घंटे बाद अपनी कुर्सी से उठकर अपने मसल्स को जरूर खिंचे साथ ही हफ्ते में एक या दो बार मसल्स स्ट्रैंथ ट्रेंनिंग भी करें।

हड्डियों होती है कमजोर

आप भले ही लंबी सिटिंग या एक्सरसाइज ना करते हो और अपने आप को आराम समझोगे, लेकिन इससे आपकी हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं। लगातार बैठने से आपके हिप्स और पैरों की हड्डियां बहुत ही ज्यादा दबाव लेना शुरू कर देती है। जिससे बोर्न मिनरल्स का नुकसान होता है।

कमर व गर्दन में दर्द

दफ्तर में 9 से 10 घंटे लगातार काम करने वाले अक्सर ही पीठ और गर्दन की दर्द से पीड़ित रहते हैं। छोटी सी दिखने वाली यह परेशानी जिंदगी भर आपको दर्द दे सकती है। लगातार लंबे समय तक एक ही पोजीशन पर बैठने से रीड की इंटर्वर्टिबल डिसक, जोड़ो, लिगामेंट और मांसपेशियों पर बहुत अधिक दबाव पड़ता है। जिसके कारण गर्दन और पीठ में अधिक दर्द रहने लगता है। इसलिए आप लगातार 30 मिनट के बाद गर्दन को दाएं बाएं जरूर घुमाये और खड़े होकर रीड की हड्डी को रिलैक्स जरूर करें। Sitting Job Side Effects

डायबिटीज का जोखिम

आपके शरीर के बढ़ते वजन और डायबिटीज का गहरा संबंध है। वजन बढ़ने के साथ ही आपको डायबिटीज होने का भी खतरा मंडराता रहता है। अगर आप लंबे समय तक बैठे रहते हैं तो शरीर में मोटापा बढ़ना शुरू हो जाता है जिसके कारण एंजाइम लिपॉप्रोटीन धीमी गति से काम करता है। जिसके कारण आपका वजन बढ़ने लगता है। लगातार सीटिंग से इंसुलिन का बैलेंस भी बिगड़ने लग जाता है। यह डायबिटीज के मुख्य कारण हो सकते हैं। इसलिए आप 30 से 60 मिनट के बीच एक या दो बार सीट से जरूर उठे। Sitting Job Side Effects

दिल की बीमारियों का डर

शोघ में पाया गया है कि अगर आप देर तक एक ही जगह पर बैठते हैं और आप एक्सरसाइज बिल्कुल भी नहीं करते हैं तो आपको दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। इतना ही नहीं जिन लोगों का वजन बड़ा नहीं है उनके लिए भी जोखिम काफी अधिक है। क्योंकि एक ही जगह बैठे रहने से दिल की नसें कठोर होने लगते हैं। जिसके कारण कई तरह की समस्या हो सकती हैं। शरीर में ब्लड फ्लो भी प्रभावित होने लगता है। इसलिए हफ्ते में कम से कम 150 मिनट की एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए। Sitting Job Side Effects

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। अगर आपको किसी तरह की प्रॉब्लम है तो आप तुरंत अपने नजदीक की डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस किसी तरह की कोई भी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Featured Image

Vigilance Bureau : रिश्वत मांगने के आरोप में विजिलेंस ब्यूरो द्वारा सिपाही गिरफ्तार

Featured Image

Education Budget : शिक्षा के क्षेत्र में 12 प्रतिशत बजट की बढ़ोतरी कर रचा इतिहास

Advertisement