होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

श्रीमद्भागवतगीता में जीवन के हर प्रश्न का समाधान : Anij Vij

Featured Image

admin

Updated At 30 Dec 2024 at 10:41 PM

Follow us on

चंडीगढ़,30 दिसंबर – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री Anij Vij ने कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता हमारा अमूल्य ग्रंथ है, जो जीवन के किसी भी मुकाम पर यह बताती है कि हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसके अध्यायों और श्लोकों में हर परिस्थिति का समाधान विस्तार से बताया गया है। गीता के ज्ञान को जीवन में उतारकर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि गीता मोक्ष का मार्ग दिखाती है और स्वामी ज्ञानानंद महाराज इसके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य गीता सत्संग : Anij Vij

श्री अनिल विज श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तृतीय दिवस पर अंबाला में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

Advertisement Here

डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने युवाओं से आग्रह किया कि वे गीता का अध्ययन करें और इसे अपने जीवन में धारण करें। उन्होंने गीता को मानवता के लिए भगवान श्री कृष्ण का अनुपम वरदान बताया।

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को कर्म, भक्ति और ज्ञान के आदर्श अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गीता का अध्ययन जीवन के समस्त कष्टों का समाधान है और इससे सच्ची शांति और आनंद की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment