होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

Sunny Deol नशे में धुत, ऑटो रिक्शा ने दिखाया रहम

Featured Image

admin

Updated At 10 Jan 2024 at 05:00 PM

Follow us on

Sunny Deol का तेजी से वायरल हो रहा है शराबी वाला वीडियो

दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई।
Sunny Deol : पंजाब के गुरदासपुर से सांसद मेंबर व फिल्म स्टार सनी देओल शराब के नशे में धुत होकर सड़कों पर गिरते तक नजर आ रहे हैं. उनकी यह हालत देखते हुए जुहू के पास से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उन्हें न सिर्फ अपनी ऑटो में बैठाया बल्कि उनकी मदद करने की भी कोशिश की। यह वीडियो शूट होने के पश्चात बहुत ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर जहां विपक्ष के लीडरों द्वारा अलग-अलग तरह की टिप्पणियां की जा रही है तो वहीं पर खुद एक्टर सनी देओल को सामने आकर अफवाहों के इस दौर को खत्म करते हुए स्पष्टीकरण तक देना पड़ा।

आम आदमी पार्टी के लीडर ने किया ट्वीट तो लोगों ने घेरा

आम आदमी पार्टी के दिल्ली से लीडर राहुल ताहिलानी ने जब इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला तो आम लोगों ने ही राहुल को घेरना शुरू कर दिया। लोगों की तरफ से आ रहे रिप्लाई को देखते हुए खुद राहुल को सामने आकर अपने ट्वीट के बारे में ही स्पष्टीकरण देना पड़ा कि उन्होंने तो सनी देओल के मामले में सिर्फ इतना ही लिखा है कि वह संसद में कितने दिन आए हैं और उन्होंने गुरदासपुर में कितने दिन बीते हैं। शराब में पीने के मामले में उन्होंने कुछ भी नहीं लिखा।

Advertisement Here
https://twitter.com/Rahultahiliani9/status/1732365601543168273

अफवाहों से बचें, फिल्म की शूटिंग का वीडियो : Sunny Deol

Sunny Deol : सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के पास चार सनी देओल ने सामने आकर सोशल मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया कि अफवाहों के दौर से बचा जाए क्योंकि यह वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर चलने का नहीं बल्कि उनकी आने वाली एक फिल्म के सीन का वीडियो है जिसमें वह एक्टिंग कर रहे हैं सन्नी दियोल ने एक्टिंग वाले सीन का वीडियो भी पोस्ट किया है।

https://twitter.com/iamsunnydeol/status/1732317795382337834

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment