2024 KTM Duke 390 की जबरदस्त फीचर व लुक ने मचाया गदर, इतनी है कीमत
admin
Updated At 11 Jan 2024 at 06:05 PM
राजेश सचदेवा
दिल्ली।
2024 KTM Duke 390: कुछ समय पहले ही KTM ने Indian Market में KTM Duke 390 को लांच कर दिया है। जो की जबरदस्त लुक, फीचर और पॉवर के साथ आती है। New Generation 2024 KTM 390 Duke पुरानी Gen की तुलना से अधिक स्पोर्टी और बेहतरीन रीडिंग विकल्प के साथ आता है। इस लेख के माध्यम से New KTM Duke 390 के बारे में जानकारी देने की कोशिश कर्नेगे। आप ने ये पूरा लेख पढना है।
2024 KTM Duke 390 Features List
सबसे पहले बात करते है इसके फीचर की क्यूंकि किसी भी गाडी कोई नई लुक देनी हो तो उसमे सबसे बड़ा हाथ उसके फीचर का होता है। इस Bike में आप को TFT Instrument Cluster, Reading Mood, Display Layout, Track mod, GPS System, Smart Phone Connectivity, Blue Tooth Connectivity, USB Charging के साथ कई तरह के अपडेट फीचर दिए गए है।
केटीएम Duke प्राइस
2204 KTM Duke की कीमत इंडियन मार्किट में 3.62 लाख रुपए आन रोड दिल्ली है। अगर आप ने इस जबरदस्त Bike को खरीदना है तो इसकी Booking ऑनलाइन Website के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी Dealer शिप पर जाकर कर सकते है।
2024 KTM Duke 390 Design
अब बात करते है इस जबरदस्त Bike के डिजाईन की तो इस नई जनरेशन KTM 390 का Design पुराने जनरेशन से बहुत जबरदस्त एग्रेसिव और जानदार रखा है। इस Bike में जबरदस्त Body Word और Fuel tank पर New एलिमेंट दिया गया है। Front की तरफ LED HeadLight के साथ Split LED, Date Time Running Light दी गई है। इसमें आप को इसके खतरनाक लुक भा सकता है।
2024 KTM Duke 390 Engine
अब बात करते है इसके Engine तो इसमें आप को 399cc Liquid Gold Engine का प्रयोग किया गया है जो की 8500 RPM पर 45.3 BHP और 6500 RPM पर 39 nm ka torque Generate करती है। इस Engine 6 Speed Gear Box के साथ आती है। इस जबरदस्त Bike में 3 Reading Mod स्ट्रीट, रेन, और ट्रैक मिल जाता है। New KTM Duke का Top Speed 167 KMPH का है। इस Bike में आपको 15 लीटर फ्यूल टैंक की कैपेसिटी वाला मिलता है।
2024 KTM Duke 390 Suspension and Brakes
अगर बात करे इस Bike के suspension की तो इसमें आप को Piston Monoshok 5 स्टेप रिबाउंड और Preload Adjustable Suspension Setup दिया गया है। इसके इलावा जबरदस्त Brakeing Safety के लिए इसे Dual Channel ABS मिल जाता है। Bike में 320mm Disc और Backside में आपको 240mm Disc Brake कैलीपर्स Brake के साथ दिया गया है।
2024 KTM Duke 390 Rivals
New KTM Duke का मुकाबला Indian Market में BMW G310R, बजाज डोमिनर 400, TVS अपाचे RTR 310 के साथ होता है।
यह भी पढ़े :
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment