Para Military Forces : दिव्यांग सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया वित्तीय सहायता की राशि दोगुनी

चंडीगढ़, 27 फरवरी:
Defence Services और Para military Forces के दिव्यांग सैनिकों के कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व वाली Punjab Government ने war or operations के दौरान सेवाएं निभाते हुए दिव्यांग होने वाले सैनिकों के लिए एक्स-ग्रेशिया वित्तीय सहायता की राशि बढ़ा दी है।
रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि इस संशोधित नीति के तहत, एक्स-ग्रेशिया वित्तीय सहायता को दोगुना कर दिया गया है, जिससे प्रभावित सैनिकों को अधिक वित्तीय सुरक्षा मिल सकेगी। नए प्रावधानों के अनुसार, 76% से 100% तक दिव्यांगता वाले सैनिकों को अब 40 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि 20 लाख रुपये थी। इसी तरह, 51% से 75% तक दिव्यांगता वाले सैनिकों को 10 लाख रुपये के बजाय अब 20 लाख रुपये मिलेंगे, और 25% से 50% तक दिव्यांगता वाले सैनिकों को 5 लाख रुपये के बजाय अब 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि पंजाब सरकार रक्षा सेवाओं और अर्धसैनिक बलों के जवानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करती है कि उनकी कुर्बानियों को सम्मान मिले तथा प्रगतिशील नीतियों के माध्यम से उनका समर्थन किया जाए।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

Benefits of Ash Gourd Juice : पेठे का जूस अनेक बीमारियों का रामबाण इलाज

शौर्य और सद्गुण की शताब्दी: : राष्ट्रीय सैन्य विद्यालय, चैल ने 100 गौरवशाली वर्ष मनाए

Punjab Development Commission : PSPCL की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो सहनशीलता नीति निर्णायक कदम

Punjab Ex-Servicemen Corporation : पैसको ने मनाया 47वां स्थापना दिवस

Election : चुनाव से पहले फिर एक्टिव हुए नवजोत सिंह सिधू

Nomination : आज राजिंदर गुप्ता दाखल करेंगे नॉमिनेशन, सीएम रहेंगे मौजूद

Babbar Khalsa International (BKI) : 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स-आधारित आईईडी के साथ गिरफ्तार

Outsource Union : आउटसोर्स यूनियन से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए उच्च-स्तरीय कमेटी गठित

Contract Employees Union : कर्मचारियों और पेंशनरों की 4 यूनियनों के साथ बैठकें आयोजित

Rajvir Jawanda : स्पीकर संधवां ने पंजाबी गायक Rajvir Jawanda के निधन पर दुख व्यक्त किया
Advertisement