होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

शुरुआत में दिखे यह लक्षण तो हो सकते है मानसिक बीमारी के संकेत

Featured Image

admin

Updated At 03 Apr 2024 at 09:17 PM

Mental Illness In Hindi: शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता देना हर व्यक्ति के लिए आवश्यक होना चाहिए। क्योंकि यदि हमारी मानसिक स्थिति सही नहीं होगी तो यह हमारी शारीरिक अवस्था पर भी उल्टे प्रभाव डाल सकती हैं। आजकल लोग अपने बिजी शेड्यूल और कामकाज की वजह से बहुत ही तनाव और स्ट्रेस में रहते हैं , जिसकी वजह से उन्हें अक्सर कई मानसिक समस्याओं और तनाव का सामना करना पड़ता है। इसे अंग्रेजी में लोग मेंटल इलनेस के नाम से भी जानते हैं। मानसिक रोग भी बहुत तरीके के होते हैं जो हमारी इंद्रियों पर अलग-अलग तरीके से प्रभाव डालते हैं। इसका प्रभाव हमारी मनोदशा, सोचने समझने की शक्ति, व्यवहार आदि पर बहुत अधिक पड़ता है।

सबसे ज्यादा आमतौर पर होने वाले मानसिक रोग एंजायटी, डिप्रैशन, सिक्जोफ्रेनिया और खाने के विकार आदि हैं। बहुत लोग इसे शुरुआती दर पर इग्नोर कर देते हैं और इसे मामूली समझ लेते है, परंतु आगे चलकर यह एक बहुत ही बड़ी मानसिक बीमारी का रूप भी ले सकती है। जिसके लक्षण व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकते हैं और इससे व्यक्ति की काम करने की क्षमता भी काफी ज्यादा प्रभावित होती है। इतना ही नहीं बल्कि मानसिक बीमारी व्यक्ति की जिंदगी में रोजमर्रा के कार्यों में भी परेशानी खड़ी कर सकता है।

इसके कारण ही कई बार व्यक्तियों को शर्मनाक स्थितियों का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसी स्थिति में उनका दिमाग उनके खुद के वश में ही नहीं होता। यह हमारे शरीर की विभिन्न अंगों पर अपना प्रभाव दिखा सकते हैं। इसलिए इससे छुटकारा पाने के लिए लोग बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करते है जैसे कि मेडिकेशन, योगा, एक्सरसाइज, थेरेपी आदि। जिससे उन्हें काफी अच्छे रिजल्ट देखने की भी मिल सकते हैं।

Mental Illness In Hindi: मानसिक तनाव के लक्षण

अध्ययन के अनुसार पाया जाता है कि मेंटल इल्नेस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग देखने को मिलते हैं, उनमें से कुछ लक्षण यह है:

  • खाने की आदतों का बदलना
  • थकावट या कमजोरी महसूस करना
  • हर समय उदास रहना
  • ध्यान केंद्रित करने की शक्ति का कम होना
  • नजदीकी संबंधियों और गतिविधियों से दूर हो जाना
  • वास्तविकता से हटकर भ्रम में जीना
  •  नशीली वस्तुओं का सेवन करना
  • कामेचछा संबंधी परिस्थितियों में बदलाव आना
  • आत्मघात करने की सोच का आना
  •  बहुत ज्यादा क्रोध या हिंसक बनना
  •  सोचने समझने की शक्ति का कम होना

मानसिक तनाव के कारण

गर्भावस्था

यदि कोई महिला गर्भवस्था के दौरान कोई भी नशीले पदार्थ जैसे कि अल्कोहल या दवाओं का सेवन करती है तो उसके आगे आने वाले बच्चों को मेंटल इलनेस की परेशानी से जूझना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त पर्यावरण तनाव, कोई भी जहरीला पदार्थ या सूजन की स्थिति भी मानसिक तनाव का एक कारण बन सकते हैं। Mental Illness In Hindi

अनुवांशिकता

जेनेटिक्स और हेरेडिटी भी एक ऐसा फैक्टर है जो आगे के आगे चलता रहता है। इसका मतलब यह है कि यदि किसी व्यक्ति को पहले से ही मानसिक बीमारी है तो उसके आगे रक्त संबंधियों को यह बीमारी होने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है। यह बीमारी Genes के द्वारा ज्यादा तीव्र और ट्रिगर होती है। Mental Illness In Hindi

दिमागी दोष या चोट

मानसिक बीमारी का अन्य मुख्य लक्षण दिमाग पर लगी कोई चोट भी हो सकता है। इसका मतलब यह है कि कभी अगर कोई व्यक्ति गिरा हो या कोई अन्य कारण की वजह से उसे दिमाग पर चोट लगी हो तो इससे भी मेंटल इलनेस के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अतिरिक्त ब्रेन कैंसर भी मानसिक रोगों को पैदा करने में काफी ज्यादा सहायक बनते हैं। Mental Illness In Hindi

दिमागी केमिस्ट्री

हर व्यक्ति के दिमाग में न्यूरोट्रांसमीटर मौजूद होते हैं, जो हमारे दिमाग को शरीर के संकेत पहुंचाते हैं और उसके हिसाब से हमारा शरीर आगे कार्य करता है। इन्हें दूसरे शब्दों में मस्तिष्क रसायन भी बोला जाता है। परंतु जब इन तंत्रिकाओं का आपस में संबंध खराब हो जाता है या इसमें कोई गड़बड़ आ जाती है तो यह दिमागी सोचने समझने की शक्ति पर भी बहुत ज्यादा असर करते हैं और तंत्रिकाओ के कार्यों में भी बदलाव लाते हैं। जिसे डिप्रेशन की स्थिति भी बोला जाता है और आज कल तो यह लोगों में काफी ज्यादा आम सी बात हो गई है। Mental Illness In Hindi

मानसिक रोगों का उपचार
मेडिकेशन

सबसे पहले तो डॉक्टर व्यक्ति के मानसिक रोगों का डायग्नोज करके देखता है कि उसको किस प्रकार की दवाई दी जा सकती है जो उसके विकार को ठीक करने में सहायक बन सके। यह मानसिक रोगों को ठीक करने में पूरी तरह से सक्षम तो नहीं होती है, परंतु यह कहीं ना कहीं उन्हें नियंत्रण में रखने के लिए अपना योगदान डाल सकते हैं। इसलिए अक्सर इन दवाइयां का प्रयोग किया जाता है। कई दवाइयां है जो मानसिक तनाव में खासतौर पर इस्तेमाल की जाती है जैसे कि मूड स्टेबलाइजर, चिंता विरोधी दवाई, एंटी डिप्रेसेंट मेडिकेशन, मनोविकार नाशक दवाएं। Mental Illness In Hindi

व्यायाम और योग

व्यायाम और योग हमारे शरीर में हर बीमारी के इलाज का निवारक बन सकता है। क्योंकि यह हमारे शरीर की मजबूती बनाए रखने में अपना पूरा हिस्सा डालता है। इसलिए यदि व्यक्ति शारीरिक तनाव के साथ-साथ मानसिक परेशानियों से जूझ रहा है तो वह व्यायाम और योगासन का सहारा ले सकता है। जिससे वह इन दिक्कतों से छुटकारा पाने में सहायता प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त बहुत से लोग मेडिटेशन का भी इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इससे उनका ध्यान केंद्रित होता है और बार-बार ब्रह्म होने का खतरा भी कम हो जाता है। पौष्टिक आहार इसके साथ-साथ और भी ज्यादा गुणकारी रिजल्ट्स दिखा सकता है। Mental Illness In Hindi

काउंसलिंग

मानसिक तनाव और रोगों को दूर करने के लिए मनोचिकित्सा यानी की काउंसलिंग एक बहुत ही अच्छा इलाज हो सकता है। क्योंकि इसमें व्यक्ति अपने दिल की सारी परेशानियां एक मनोचिकित्सक के आगे खुले तौर पर रख देता है, जिसके कारण उसका मन हल्का हो जाता है और वह अपनी परेशानियों के भार से भी मुक्त हो जाता है। यह एक बहुत ही अच्छी थेरेपी है जिसके द्वारा बहुत से व्यक्तियों में अच्छे रिजल्ट देखे जा चुके हैं। परंतु जरूरी नहीं की हर व्यक्ति पर उतना ही असर डालें, क्योंकि कई बार समस्या गंभीर भी होती है। इसलिये इस संबंध में अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए। Mental Illness In Hindi

इस आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है। इसलिए इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात भी कोई पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े:

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Featured Image

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Featured Image

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Featured Image

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Featured Image

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Featured Image

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Featured Image

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Featured Image

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Featured Image

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Featured Image

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली

Advertisement