सोने की खदान से कम नही है यह शेयर, बना देगा करोड़पति
admin
Updated At 17 Jan 2024 at 06:05 PM
Nalco Share Price की कर रहे है बात, आने वाले 5 सालों में हो सकता है कई गुना
दी स्टेट हैडलाइंस
मुंबई l
एशिया की सबसे बड़ी Aluminium Producer Company जिसे की सोने की खदान भी कहाँ जाने लगा है l हम National Aluminium Company की बात कर रहे है, जिसका शेयर (Nalco Share Price) आने वाले कुछ सालों में कई गुना तक जा सकता है l ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले सालों में Aluminium की काफी ज्यादा डिमांड आने वाली है तो ऐसे में यह सभी से ज्यादा बड़ी कम्पनी होने के चलते इस कम्पनी की डिमांड भी काफी होने वाली है l ऐसे में इस कम्पनी का शेयर पीछे कैसे रह सकेगा l आज की तारीख में NALCO Share Price 91.30 रूपये चल रहा है परन्तु कुछ ही सालों में यह 300 के पार जाने का दमखम भी रखता है l
कई बड़ी ब्रोकरेज फर्म इस Nalco Share की खरीददारी करने की सलाह दे रहे है और यह सलाह भी लम्बे समय के लिए दी जा रही है l अगले कुछ सालों में यह 300 या इस से पर भी दिखाई दे सकता है l
National Aluminium Company बिजनेस हो रहा है ग्रीन एनर्जी में तब्दील
National Aluminium Company ने समय रहते अपने बिजनेस को ग्रीन एनर्जी में भी तब्दील किया है और इस सेक्टर में भी अपने आप को परफेक्ट करनी की कोशिश कर रही है l यह कम्पनी पिछले काफी सालों से अपने प्रॉफिट को नई उचाई पर लेकर जाने की आदत सी पड़ गयी है और इसका मार्किट कैप ही 15 से 17 हजार करोड़ के आस पास चल रहा है l यह कम्पनी आज खरीदारी करने का मौका दे रही है परन्तु आने वाले सालों में इस कम्पनी का आज वाला भाव मात्र इतिहास ही बन कर रह जायेगा क्योंकि यह share price फिर देखने तक को नही मिलेगा l
यह खबर भी पढ़े :
- Hair Growth Home Remedies: ये नुस्खा आपके बालों को करेंगा लंबा और घना
- Can I Eat Banana At Night: रात को केले खाने के अनेक फायदे लेकिन, सावधान!
- Cow or Buffalo Which Milk is Better: गाय या भैंस कौनसा दूध फायदेमंद
- Anjeer Water Benefits: अंजीर पानी पीने से मिलते है सेंकडो फायदे
- Chia Seeds for Weight Loss: इसके सेवन से 25 दिन में होगा 10KG वजन कम
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisment
जरूर पढ़ें
Advertisment