होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


thiswebteam

राज्य के 18 खड्डों से टिप्पर हुए बाहर, हजारों टिप्पर मालिक बोले भूखों मर जायेंगे सरकार

Featured Image

admin

Updated At 10 Feb 2023 at 09:24 PM

Follow us on

-- सिर्फ ट्रालियों को मिल रही है रेत, अब टिप्पर बेच कहाँ से खरीदे ट्राली

-- रेत माफिया पर कंट्रोल करने के चक्कर मे ईमानदार टिप्पर मालिकों को मार रही है सरकार

-- राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट तक जाने की तैयारी कर रहे हैं टिप्पर मालिक

दी स्टेट हेडलाइंस

Advertisement Here

चंडीगढ़।

भगवंत मान की सरकार द्वारा राज्य के 18 जिलों में रेत की खड्डडो से टिप्परों को ही बाहर कर दिया गया है और सिर्फ ट्राली लेकर आने वाले लोगों को ही रेत भरने की इजाजत दी जा रही है ऐसे में टिप्पर मालिकों को काफी नुकसान हो रहा है और नौबत भूखे मरने तक आ चुकी है क्योंकि इन टिप्पर मालिकों के पास दर्जनों लेबर काम करती है जिसको अब तनख्वाह देने के लिए भी टिप्पर मालिकों के पास पैसे नहीं बचे हैं। पंजाब के हजारों टिप्पर मालिक अब राज्य सरकार के इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट तक जाने की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि सरकार के इस फैसले से रेत माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ा है जबकि ईमानदारी से काम करने वाले टिप्पर मालिकों का दाना पानी पूरी तरह से बंद हो चुका है। 

Advertisement Here

टिप्पर एसोसिएशन के प्रवक्ता कश्मीर चंद ने बताया कि राज्य में रेत माफिया काफी हद तक कब्जा करके बैठा हुआ है और वह खुद इस मामले में राज्य सरकार के साथ है की रेत माफिया पर कंट्रोल करते हुए आम लोगों को कम से कम रेट में रेत मिलनी चाहिए परंतु सरकार इस मामले में सही दिशा में जाने की जगह गलत फैसले ले रही है जिससे रेत माफिया को कोई भी फर्क नहीं पड़ रहा है जबकि ईमानदारी से काम कर रहे टिप्पर मालिक नुकसान में जा रहे हैं। 

Advertisement Here

ट्राली से धंधा कर रहा है रेत माफिया

टिप्पर एसोसिएशन का तर्क है कि अब रेत माफिया ट्राली के जरिए अपना धंधा चला रहा है कम रेट में ट्राली से रेत भरने के बाद ऊंचे दामों में उसको बेचा जा रहा है ऐसे में टिप्पर द्वारा माल सप्लाई नहीं किए जाने के चलते रेत माफिया को पहले से ज्यादा फायदा हो रहा है और आम जनता को पहले से ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है।

Advertisement Here

हर व्यक्ति नहीं जा सकता ट्राली लेकर रेत लेने

Advertisement Here

टिप्पर एसोसिएशन का कहना है कि हर व्यक्ति अपने मकान या दुकान को बनाने के लिए किसी से ट्राली उधारी लेकर रेत लेने नहीं जा सकता है ऐसे कार्यों के लिए टिप्पर पहले रेट सप्लाई करते आ रहे हैं जिससे उन्हें कम दामों में रेत मिल जाता था परंतु जब से टिप्परों को नई खंडों से रेत मिलनी बंद हुई है तब से आम व्यक्ति को सस्ते दामों में रेत मिलना बंद हो चुका है।

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment