Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर मचाएगी धमाल

राजेश सचदेवा
दिल्ली
Tiger 3 Song Ruaan: Bollywood सबसे मशहूर जोड़ी कैटरीना और सलमान खान की upcoming movie Tiger 3 फिल्म दिवाली पर रलीज होने वाली है और उस से पहले इस फिल्म का दूसरा गाना सोशल मीडिया प्लेटफार्म Youtube पर रलीज किया गया है। इस गाने का Tital 'Ruaan' जो की Bollywood के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। आप को बता दे कि सलमान खान की Tiger 3 को देखने के लिए फैन बहुत ही उत्सुक है और इसकी एडवांस टिकट भी बुक कर रहे है। कुछ दिन पहले फिल्म टाइगर 3 का YRF की तरफ से ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसको ऑफिसियल Youtube पर अपलोड किया गया था। उसके बाद फिल्म का पहला गाना और प्रोमो भी रिलीज़ किया गया था।
Tiger 3 Song Ruaan
YRF ने अपने ऑफिसियल Youtube अकाउंट पर टाइगर 3 का गाना Ruann रलीज किया है, जो की बहुत ही सुंदर और रोमांटिक सोंग है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में Bollywood के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। अभी तो यह वीडियो सिर्फ लिरिकल है, लेकिन अंत में टाइगर और जोया की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
अरिजीत सिंह की आवाज में हुआ रलीज
सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 का दूसरा गाना Ruaan सोंग रलीज किया है इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है ये गाने का सिर्फ लिरिकल वीडियो आया है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर जोया के प्यार में पागल नजर आ रहा है।
टाइगर 3 का नया गाना Ruaan सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और इस गाने को लेकर लोगो में बहुत उस्ताश भी है। इस गाने को लेकर अपने हमसफ़र के साथ Reels भी बनानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े :
- OTT Must Watch Web Series: कॉमेडी, ड्रामा वेब सीरीज जो आप को आएगी पसंद
- Matthew Perry: 54 वर्षीय फ्रेंड्स टीवी कॉमेडी स्टार का निधन
Tiger 3 का पहला गाना लेके प्रभू का नाम‘ बहुत ही सुपर हिट हुआ है। इसे यूट्यूब पर 70 मिलियन बार देखा जा चुका है और Ruaan गाना 24 घंटे के अंदर 40 लाख लोगो ने देख लिया है। Ruaan गाने का क्रेज लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है।
Tiger 3 Release
सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रलीज होने वाली है। टाइगर 3 लगातार हो रही बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म में कई नए सीन होंगे।
Tiger 3 Advance Booking
फिल्म टाइगर 3 को लेकर सलमान खान के फैन बहुत ही उत्साहित है और फिल्म का पहला शो देखने के लिए Advance टिकेट बुक करने के लिए होड़ सी लगी हुई है। उधर टाइगर 3 के लिए टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हुई थी। पीवीआर में अब तक 50 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Wheat Crop : पंजाब में इस बार गेहूं की फसल हुई बंपर- कटारूचक्क

Marathon : नशों के खिलाफ समाज के हर वर्ग ने मैराथन में लिया हिस्सा

Fake Negative Dope Test Reports : सरकारी अस्पताल के दो कर्मचारी रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

Development Projects : मान सरकार के क्रांतिकारी सुधार लाने के प्रयास विरोधियों को हज़म नहीं हो रहे

Shooting Range : तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा सरकारी स्कूल में शूटिंग रेंज का उद्घाटन

Government Veterinary Polyclinic : छह वेटरनरी पॉलिक्लिनिकों में आई.पी.डी. सेवाओं का आगाज़

Vigilance Bureau Flying Squad : चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड़ा

Transport Department : ई-सेवा केंद्रों और व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों को मिलेंगी और बेहतर सुविधाएं

Punjab Government Education Model : स्कूलों में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्य जनता को समर्पित

Punjab Sikhiya Kranti : तीन वर्षों में पंजाब सरकार ने सरकारी स्कूलों की नुहार बदली
Advertisement