होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo


Harpal cheemaPunjabLatest newsBhagwant MannBaljit kaurDr Baljit Kaur

Tiger 3 Song Ruaan: सलमान खान और कैटरीना की जोड़ी फिर से बड़े परदे पर मचाएगी धमाल

Featured Image

admin

Updated At 15 Jan 2024 at 08:36 PM

Follow us on

राजेश सचदेवा
दिल्ली
Tiger 3 Song Ruaan: Bollywood सबसे मशहूर जोड़ी कैटरीना और सलमान खान की upcoming movie Tiger 3 फिल्म दिवाली पर रलीज होने वाली है और उस से पहले इस फिल्म का दूसरा गाना सोशल मीडिया प्लेटफार्म Youtube पर रलीज किया गया है। इस गाने का Tital 'Ruaan' जो की Bollywood के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है। आप को बता दे कि सलमान खान की Tiger 3 को देखने के लिए फैन बहुत ही उत्सुक है और इसकी एडवांस टिकट भी बुक कर रहे है। कुछ दिन पहले फिल्म टाइगर 3 का YRF की तरफ से ट्रेलर रिलीज़ किया गया था जिसको ऑफिसियल Youtube पर अपलोड किया गया था। उसके बाद फिल्म का पहला गाना और प्रोमो भी रिलीज़ किया गया था।

Tiger 3 Song Ruaan

YRF ने अपने ऑफिसियल Youtube अकाउंट पर टाइगर 3 का गाना Ruann रलीज किया है, जो की बहुत ही सुंदर और रोमांटिक सोंग है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने में Bollywood के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। अभी तो यह वीडियो सिर्फ लिरिकल है, लेकिन अंत में टाइगर और जोया की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

Advertisement Here

अरिजीत सिंह की आवाज में हुआ रलीज

सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर 3 का दूसरा गाना Ruaan सोंग रलीज किया है इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है ये गाने का सिर्फ लिरिकल वीडियो आया है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में टाइगर जोया के प्यार में पागल नजर आ रहा है। 

टाइगर 3 का नया गाना Ruaan सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है और इस गाने को लेकर लोगो में बहुत उस्ताश भी है। इस गाने को लेकर अपने हमसफ़र के साथ Reels भी बनानी शुरू कर दी है।

Advertisement Here

यह भी पढ़े :

Advertisement Here

Tiger 3 का पहला गाना लेके प्रभू का नाम‘ बहुत ही सुपर हिट हुआ है। इसे यूट्यूब पर 70 मिलियन बार देखा जा चुका है और Ruaan गाना 24 घंटे के अंदर 40 लाख लोगो ने देख लिया है। Ruaan गाने का क्रेज लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है।

Tiger 3 Release

सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 दिवाली पर रलीज होने वाली है। टाइगर 3 लगातार हो रही बुकिंग को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म में कई नए सीन होंगे।

Advertisement Here
https://www.youtube.com/watch?v=SBtnlfaPqvY
Tiger 3 Advance Booking

फिल्म टाइगर 3 को लेकर सलमान खान के फैन बहुत ही उत्साहित है और फिल्म का पहला शो देखने के लिए Advance टिकेट बुक करने के लिए होड़ सी लगी हुई है। उधर टाइगर 3 के लिए टिकटों की बिक्री रविवार से शुरू हुई थी। पीवीआर में अब तक 50 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।

Advertisement Here

Advertisment

image
image
image

जरूर पढ़ें

Advertisment