होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

वित्त मंत्री चीमा ने 76वें गणतंत्र दिवस मौके संगरूर में फहराया तिरंगा : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बहुमूल्य योगदान को किया नमन

Featured Image

The State Headlines

Updated At 26 Jan 2025 at 06:21 PM

अपने संदेश दौरान पंजाब सरकार और जिला संगरूर की विशेष उपलब्धियों के बारे में करवाया परिचित

'मेरा बिल' एप पर अपने खरीद बिलों को अपलोड करने के लिए 3850 विजेताओं को 2 करोड़ 27 लाख 40 हजार रुपए के इनामों से नवाजा- हरपाल सिंह चीमा

मौजूदा वित्तीय वर्ष दौरान दिसंबर तक करों से कुल 31,156 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ- हरपाल सिंह चीमा

लोगों से की अपील, खरीदी वस्तुओं का बिल जरूर लिया जाए

स्वतंत्रता सेनानियों के वारिसों को भी किया सम्मानित, जरूरतमंदों को ट्राई साइकिलें और सिलाई मशीनें वितरित

विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले व्यक्तियों को जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान

विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज सहित बड़ी संख्या में चेयरमैन और अन्य शख्सियतों ने भी की शिरकत

चंडीगढ़/संगरूर, 26 जनवरी

पंजाब के वित्त, योजना, कार्यक्रम लागूकरण और कर एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज पुलिस लाइन स्टेडियम संगरूर में देश के 76वें गणतंत्र दिवस मौके आयोजित जिला स्तरीय समारोह दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म अदा की।

इस मौके पर उन्होंने देश-विदेश में बसे सभी भारतीयों खासतौर पर पंजाबियों को तहे दिल से बधाई दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ भारतीय गणराज्य की स्थापना हुई और हमें दुनिया में सबसे बड़ी लोकतंत्र होने का गर्व प्राप्त है। उन्होंने इस पवित्र दिन पर भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बहुमूल्य योगदान को भी नमन किया।

संगरूर वासियों के नाम अपना संदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने देश की तीनों सेनाओं और सशस्त्र बलों के बहादुर जवानों को सलाम करते हुए कहा कि ये योद्धा हमारे देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा कर रहे हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा की जा रही विभिन्न लोक हितैषी पहलकदमियों के बारे में साझा करते हुए कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार फौजी जवानों, शहीदों के परिवारों और पूर्व फौजियों की भलाई के लिए भी दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीद जवानों के वारिसों के लिए एक्स-ग्रेशिया राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की है और राज्य एवं देश की सुरक्षा के लिए जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों को 1 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता देने की भी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी हमारा गर्व हैं और पंजाब सरकार ने राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों या उनके वारिसों को मिलती पेंशन 9400 रुपए से बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी है और स्वतंत्रता संग्रामियों के वारिसों को पंजाब सरकार की सीधी भर्ती में 1 प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान है।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने संबोधन करते हुए कहा कि पंजाब को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में सरकार की कोशिशों के चलते राज्य ने पहली बार एक वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीनों में वैट, सीएसटी, जीएसटी, पीएसडीटी और आबकारी से प्राप्त राजस्व में 30,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष दौरान दिसंबर तक इन करों से कुल 31,156 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्य के लोगों को अपनी खरीद का बिल लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु "बिल लाओ इनाम पाओ" योजना जारी की गई है और इस योजना तहत जनवरी 2025 तक 'मेरा बिल' एप पर अपने खरीद बिलों को अपलोड करने के लिए 3850 विजेताओं को 2 करोड़ 27 लाख 40 हजार रुपए के इनामों से नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2023 से शुरू की गई इस योजना तहत अब तक 16 ड्रॉ सफलतापूर्वक निकाले गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे वस्तुओं की खरीद का बिल जरूर लें क्योंकि इससे जहां खरीद-फरोख्त दौरान होने वाले किसी धोखे से बचा जा सकता है वहीं राज्य के विकास में भी बहुमूल्य योगदान होगा।

अपने संदेश दौरान कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल क्षेत्रों का विकास करने के साथ-साथ राज्य के लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए मुफ्त बिजली जैसी सुविधाएं प्रदान करना और प्रशासनिक सुधार लाना पंजाब सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले लगभग 34 महीनों दौरान 50 हजार के करीब सरकारी नौकरियां दी गई हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।

इस मौके पर उन्होंने संगरूर जिले की अहम पहलकदमियों का विशेष जिक्र किया जिसमें गांव खेड़ी में लगभग 29 करोड़ की लागत से बनने वाले सी-पाइट केंद्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाते हुए संगरूर जिले के गांवों में 35 और शहरी इलाकों में 11 आम आदमी क्लीनिक स्थापित किए गए, करीब 21 करोड़ रुपए की लागत से सरकारी सिविल अस्पताल संगरूर के विस्तार और मौजूदा नर्सिंग कॉलेज की अतिरिक्त मंजिल के निर्माण के कार्य, धूरी में लगभग 22 करोड़ रुपए की लागत से सब डिवीजनल अस्पताल और मातृ एवं शिशु देखभाल भवन के नए ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि दिड़बा सब डिवीजन के कौहरियां इलाके में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतरीन बनाने हेतु लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है। श्री चीमा ने बताया कि संगरूर जिले में भी 8 स्कूल ऑफ एमिनेंस शुरू किए जा चुके हैं और इन स्कूलों और लड़कियों के 17 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू की गई है, जिसका 10,000 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल रहा है।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा पिछले साल गोइंदवाल पावर प्लांट को 1080 करोड़ रुपए की लागत से खरीदा गया। उन्होंने कहा कि भारत में किसी राज्य सरकार द्वारा एक निजी पावर प्लांट खरीदने की यह पहली घटना है।

हरपाल सिंह चीमा ने अपने संबोधन दौरान बताया कि दिड़बा में 11 करोड़ रुपए की लागत से अति आधुनिक सब डिवीजनल कॉम्प्लेक्स बनवाकर लोगों को समर्पित किया गया। इस सब डिवीजनल कॉम्प्लेक्स की चार मंजिला इमारत में एसडीएम, तहसीलदार, बीडीपीओ, डीएसपी, सीडीपीओ और अन्य कार्यालय स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि दिड़बा में खुशी-गमी के मौकों पर समारोह करने हेतु लगभग 2.25 करोड़ रुपए की लागत से अंबेडकर भवन (कम्युनिटी सेंटर) स्थापित किया जा रहा है जिसका जरूरतमंद लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पुलिस लाइन में विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज सहित शहीदी यादगार में शहीदों को श्रद्धा के फूल भेंट किए। इस समय डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि और एसएसपी सरताज सिंह चाहल भी उनके साथ थे। पुलिस लाइन स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट के तहत विभिन्न टुकड़ियों से सलामी ली। इस दौरान पंजाब सरकार के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को दर्शाती विभिन्न झांकियां, जिनमें स्वास्थ्य विभाग के गैर संक्रामक रोग नियंत्रण कार्यक्रम, सीएम की योगशाला, खेडां वतन पंजाब दियां सीजन तीन, पराली जलाने को रोकने के अभियान, पीएसपीसीएल, स्कूल ऑफ एमिनेंस, मनरेगा योजना और सड़क सुरक्षा बल की झांकी शामिल थी, भी आकर्षण का केंद्र बनी। समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री ने स्वतंत्रता संग्रामियों के पारिवारिक सदस्यों को विशेष रूप से सम्मानित करने की रस्म अदा की।

इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम तहत कोरियोग्राफी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तहत बंगाली लोक नृत्य, पंजाब के पारंपरिक लोक नृत्यों गिद्दा और भांगड़ा की शानदार प्रस्तुति की गई, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

इसके बाद जरूरतमंदों को सिलाई मशीनें और दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल वितरित की गईं। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने जिला संगरूर के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय उपलब्धियां दर्ज करने वाले व्यक्तियों को जिला स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री द्वारा स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रस्तुति से प्रभावित होकर 27 जनवरी को उन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई, जिन्होंने आज के समारोह में हिस्सा लिया था। जिला प्रशासन की तरफ से डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि और एसएसपी सरताज सिंह चाहल द्वारा कैबिनेट मंत्री को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रशासन द्वारा विधायक संगरूर नरिंदर कौर भराज को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पहले स्थान पर रही सड़क सुरक्षा बल की झांकी, दूसरे स्थान पर रही पीएसपीसीएल की झांकी और तीसरे स्थान पर रही स्कूल ऑफ एमिनेंस और खेडां वतन पंजाब दियां की झांकियों को सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री द्वारा परेड कमांडर डीएसपी मेजर गुरप्रीत सिंह, विभिन्न परेड टुकड़ियों के इंचार्ज भी सम्मानित किए गए।

समारोह दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुनीश सिंगल सहित सभी न्यायिक अधिकारी, पंजाब लघु उद्योग निगम के चेयरमैन दलबीर सिंह ढिल्लों, चेयरमैन पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम जसवीर सिंह कुदनी, चेयरमैन गौ सेवा आयोग अशोक सिंगला, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट प्रीतम सिंह पीतू, चेयरमैन मार्केट कमेटी संगरूर अवतार सिंह इलवाल, चेयरमैन मार्केट कमेटी धूरी राजवंत सिंह घुल्ली, कैबिनेट मंत्री के ओएसडी तपिंदर सिंह सोही, एडीसी (विकास) सुखचैन सिंह पापड़ा, सीएम फील्ड अधिकारी डॉ. करमजीत सिंह, एसडीएम संगरूर चरनजोत सिंह वालिया, सहायक कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग डॉ. आदित्य और सहायक कमिश्नर उपिंदरजीत कौर बराड़ सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रमुख, स्कूली विद्यार्थी, शिक्षक और शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Financial Year 2024-25 : पंजाब ने जीएसटी में राष्ट्रीय औसत 10% को पार कर 11.87% वृद्धि हासिल की: चीमा

Featured Image

Real Estate : संबंधित क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने के लिए जल्द लगाया जाएगा तीसरा विशेष कैंप

Featured Image

Press Gallery Committee : दिल्ली पुलिस द्वारा पंजाब के पत्रकारों की अवैध हिरासत की निंदा की

Featured Image

School Principals to Singapore : 36 स्कूल प्रिंसिपलों का 7वां बैच पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा सिंगापुर

Featured Image

Scheduled Castes : विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ रुपये की राशि जारी: डॉ. बलजीत कौर

Featured Image

दिल्ली पुलिस की धक्केशाही : पत्रकारों को रखा रात भर थाने, कैबिनेट मंत्री के साथ बदसलूकी

Featured Image

PSPCL Deputy Chief Engineer and Lineman : 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू

Featured Image

2174 Crore : लागत वाले 15 बड़े नहरी जल परियोजनाएं प्रगति पर

Featured Image

1994 Batch UPSC Topper : धर्मिंदर शर्मा ने प्रमुख मुख्य वनपाल का पद संभाला

Featured Image

इनकम टैक्स में बदलाव : FM Nirmala Sitharaman ने किया यह ऐलान

Advertisement