होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Zalim Lotion Uses in Hindi: त्वचा के सभी समस्याओं का जादूई इलाज

Featured Image

admin

Updated At 20 Aug 2023 at 03:33 AM

Zalim Lotion Uses in Hindi: ज़ालिम लोशन के त्वचा के लिए Benefits या Risk

जालिम लोशन (Zalim Lotion Uses in Hindi) एक प्रकार का लोशन है जिस से त्वचा के कई प्रकार में उपयोग किया जाता है इसका उपयोग Fungal infection, Wound, Itching आदि के लिए इस्तमाल किया जाता है। जालिम लोशन से क्या क्या फायदे है  और इसके होने वाले नुकसान के बारे में इस लेख में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेगे। हम आप को ये भी बताना चाहते है कि हम किसी भी प्रोडक्ट की मशहूरी नहीं कर रहे है हम आप को इस प्रोडक्ट के बारे में  जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश कर रहे है।  Zalim Lotion in Hindi

लोशन से त्वचा के लिए बहुत फायदे है। जालिम लोशन के फायदे, त्वचा का सूखापन दूर करना, त्वचा को फिर से निर्माण करना, खुजली, त्वचा की रक्षा आदि जालिम लोशन के फायदे है। जालिम लोशन के नुकसान के बारे में निचे पूरी जरकारी दी जाएगी।

जालिम लोशन के फायदे: (Zalim Lotion Benefits)

दाद खुजली: अगर किसी व्यक्ति को शारीर के किसी भाग में अधिक खुजली होती है या कहे की दाद के कारन खुजली हो जाती है। अगर आप के शारीर पर दाद हो गया है तो उस पर खुजली मत करे और जालिम लोशन का इस्तेमाल करे। दाद की जगह पर जालिम लोशन यूज़ करने से खुजली में तुरंत आराम मिलेगा और दाद का असर भी कम हो जायेगा।    

त्वचा की संभाल: जालिम लोशन त्वचा की पूरी संभाल करता है कैसे त्वचा को धूप, तलवार, या अन्य खतरनाक तरीको से बचाने में मदद करता हैं। यह एक प्रकार की त्वचा की ग्राफ्ट की तरह काम करता है, जिससे त्वचा की सुरक्षा बढ़ जाती है।

सूखापन से रोकथाम

त्वचा पर सूखापन की समस्याएँ हो सकती हैं, और जालिम लोशन में नमी प्रदान करने वाले तत्व होते है जो त्वचा को आराम दायक बनती है।

यह खबर भी पढ़े :

त्वचा की सफाई: जालिम लोशन में विशेष तत्व होते है जो त्वचा की मिट्टी धूल को हटाने में मदद कर सकते हैं, जिससे त्वचा चमकदार दिखने लगती है वैसे भी आपको समय-समय पर अपनी त्वचा की सफाई करते रहना चाहिए ताकि त्वचा के अंदर किसी भी तरह के हानिकारक तत्व या फिर मिट्टी ना चली जाए जिसके चलते आपकी त्वचा पर रूखापन आता है।

त्वचा की फिर से र्निर्माण: जख्म पर जालिम लोशन लगाने से त्वचा के फिर से निर्माण होना शुरू हो जाता है। नई त्वचा का निर्माण होने के पश्चात जख्म धीरे-धीरे बढ़ने लगता है और उससे आपको काफी ज्यादा रहता भी मिलती है। जालिम लोशन से इस प्रकार के फायदे आपको आमतौर पर देखने पर मिल सकते हैं।

खुजली से शांति: हमारे शारीर में जिस जगह पर अधिक खुजली होती है। वहाँ जालिम लोशन लगाने से खुजली से तुरंत आराम मिल जाता है। अगर हम खुजली ज्यादा करते हैं तो हमारी त्वचा खराब होने लगती है। अंदर से बाहर दफड़ पड़ने लग जाते हैं जो कि बाद में काफी देरी में ठीक होते हैं। इसलिए समय रहते जहां पर खुजली हो उसे दवाई से दूर करना चाहिए।

जालिम लोशन के साइड इफ्फेक्ट (Zalim lotion Side Effect)

जबरदस्त रक्षक : लोशन में एंटीऑक्सीडेंट तत्व होते है जिस से त्वचा को सही रखने की कोशिश करता है। एंटी ऑक्सीडेंट तत्व ना सिर्फ त्वचा को एक कवच देते हैं बल्कि उसे खराब भी नहीं होने देते हैं। एंटी ऑक्सीडेंट किसी भी तरह के नुकसान होने से पहले ही उसे रोकने की कोशिश करते हैं। यह गुण इस लोशन में पाया जाता है। Zalim Lotion uses in hindi

त्वचा जलना: जालिम लोशन लगाने से हमारे शारीर के किसी हिस्से में अधिक जलन पैदा हो सकती है। जिस से लालिमा होना, खुजली पैदा होना, दफड होना शामिल जिस का तुरंत उपचार करना बहुत जरुरी है। अगर आपको किसी भी तरह से त्वचा पर जलन हो रही है तो लगाए हुए जालिम लोशन को किसी तेल या कपड़े की सहायता से उतारने के पश्चात उस पर नारियल का तेल लगा ले उससे आपको कुछ राहत मिलेगी। ऐसी स्थिति में यह तय हो जाता है कि आपकी त्वचा जालिम लोशन को सहन नहीं कर सकती है। इसीलिए आगे से इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर ले ले।

बहुत अधिक खुश्की होना: जालिम लोशन लगाने से जख्म पर बहुत अधिक खुश्की हो जाती है। जिस से त्वचा पर बहुत नुकसान पहुच सकता है। त्वचा पर काफी अधिक खुशी होने के चलते वहां पर खारिश होने जैसी स्थिति बन जाती है। ऐसे में हमें काफी ज्यादा नुकसान भी पहुंच सकता है, क्योंकि खारिश होने से त्वचा के खराब होने की स्थिति ज्यादा उत्पन्न हो सकती है।

जालिम लोशन के साइड इफ्फेक्ट (Zalim lotion Side Effects 2)

धूप से बचाव: कई लोगो की त्वचा बहुत ही नरम सवेदनशील होती है। जालिम लोशन या ऐसा कोई लोशन लगाने से सूरज की किरणों से त्वचा को बचाने के लिए तैयार किए जाते हैं। लेकिन यदि आपकी त्वचा पर गलत प्रभाव डाल रही है तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है। इसलिए जितना हो सकता है उतना सूर्य की धूप से बचाव करके रखें क्योंकि आमतौर पर भी कहा जाता है कि सूर्य की सीधी धूप पढ़ने से हमारी त्वचा पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। इसलिए जिनकी त्वचा पहले से ही खराब चल रही है। उन्हें सूर्य की धूप से बचकर रहना चाहिए।

एलर्जी: कई लोग जालिम लोशन से एलर्जी या फंगस वाली जगह पर लगते है। दवाई एलर्जी फंगस को कम करने की जगह ये और अधिक कर दे तो आप को इसका इस्तेमाल बंद कर देना चहिये और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। ऐसी स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेने से देरी नहीं करनी चाहिए क्योंकि एलर्जी कई बार काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा देती है जिसका बाद में इलाज काफी देरी से हो पाता है। Zalim Lotion Uses in Hindi

जालिम लोशन के फायदे और नुकसान को समझने से पहले, आपको इसके उपयोग के पीछे की वजह और आपकी त्वचा के बारे में समझना चाहिए।  अगर आप इसका उपयोग करना चाहते हैं, तो पहले अपने डॉक्टर से पूरी जानकारी ले फिर इस लोशन को उपयोग कर। ये लेख सिर्फ आप को जानकारी देना है दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई जिमेवारी नहीं लेता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Narco Terror Smuggling Module : नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए ड्रोन का कर रहे थे इस्तेमाल

Featured Image

Zero Tolerance Against Corruption : रिश्वतखोरी के मामलों में 34 मुलज़िम गिरफ्तार

Featured Image

India Vs Pakistan War : मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को संवेदनशील इलाकों में डेरा डालने के आदेश दिए

Featured Image

Suo Moto Notice : समाना सड़क हादसा: डीसी और एसएसपी से तलब की रिपोर्ट

Featured Image

Kharif Crops : खरीफ की फसलों संबंधी राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में लिया हिस्सा

Featured Image

हंगामा : नंगल डैम पर हो सकता है आज बड़ा हंगामा

Featured Image

Punjab Public Service Commission : राज्यपाल ने CM मान की उपस्थिति में पी.पी.एस.सी. चेयरमैन को शपथ दिलाई

Featured Image

Punjab State Power Corporation Limited PSPCL : रिश्वतखोरी के मुकद्दमें में भगोड़े मीटर रीडर गिरफ्तार

Featured Image

Punjabi University Patiala : सुधार के बाद ‘महान कोष’ को जल्द ही दोबारा छापने पर चर्चा

Featured Image

Zero Tolerance Against Corruption : रिश्वत लेता एएसआई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

Advertisement