— अध्यापकों को भी ड्यूटी पर आना होगा, No Holiday का ऐलान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
No Holiday in Punjab: पंजाब के सरकारी स्कूलों में कल छुट्टी नहीं होने जा रही है l इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पंजाब के उन सरकारी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी, जहां पर पहले से तय समय के साथ परीक्षाएं होनी हैं।
पंजाब के शिक्षा विभाग अनुसार 15 अगस्त 2023 को आजादी दिवस के समागमों में अध्यापकों में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है l जिसके चलते अध्यापकों व विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है, परंतु पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं की अनुपूरक परीक्षाएं ली जा रही हैं l ऐसे में तारीख 16 अगस्त 2023 को होने वाले 10वीं व 12वीं श्रेणी की परीक्षा पहले से समय अनुसार ही होगी l जिस कारण जहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं , वहां पर किसी भी प्रकार की छुट्टी (No Holiday) नहीं होगी और अध्यापकों को भी ड्यूटी पर आना होगा
यह खबर भी पढ़े :
- Amla Ke Fayde : गुणों की खान आंवला, रोजाना खाए
- Skin Shine Cream For Pimple : आप भी चाहते है जानकारी, पढ़े लेख
- Pong Dam News Today : 5 जिलों के निवासियों को नदी के नज़दीक न जाने की सलाह
- पंजाब को नेताओं की ज़रूरत है, खज़ाने को लूटने वाले डीलरों की नहीं
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l