— Adipurush में प्रभास को श्री राम के रूप में तो जरूर दिखाया परंतु शांत स्वभाव की जगह कर दिया गुस्से में तबदील
— देश भर के सिनेमा घरों में 16 जून को रिलीज होगी Adipurush
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
लंबे समय से आदिपुरुष (Adipurush) के ट्रेलर के इंतजार में बैठे लोगों के लिए खुशी की खबर है कि फाइनली आदिपुरुष का ट्रेलर आ चुका है परंतु ट्रेलर देखकर रामायण को लेकर जो भावना मन में पैदा होती थी, ऐसा कुछ भी इस फिल्म के ट्रेलर में नजर नहीं आ रहा है बल्कि ज्यादा VFX देने के चक्कर में रामायण की जो भावना थी l उसे ही खत्म करने की कोशिश की गई है, इसी कारण यह ट्रेलर शायद आपको पसंद ना आए। हालांकि प्रभास को पसंद करने वाले या फिर नए अंदाज में बॉलीवुड की फिल्मों को देखने की चाहत रखने वाले लोगों को यह ट्रेडर जरूर पसंद आएगा क्योंकि आदिपुरुष (Adipurush) के इस ट्रेलर में एक अलग किस्म का जुनून दिखाया गया है जो कि आज कल के नौजवानों को और बच्चों को काफी पसंद आता है। अब बात करते हैं आदिपुरुष के ट्रेलर की।
आदिपुरुष में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कलाकारों ने अपना रोल निभाया है। इसमें मुख्य भूमिका में प्रभाष और सैफ अली खान को ही दिखाया गया है l जबकि कृति सेनन और सनी सिंह का रोल कुछ कम नजर आ रहा है। आदिपुरुष में प्रभास को श्री रामचंद्र, कृति सेनन को माता सीता सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान को लंकेश रावण के रूप में दिखाया गया है। इस Adipurush के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए हैदराबाद में एक बड़ा इवेंट रखा गया था l जिसमें फिल्म से जुड़े हुए सभी किरदार तो इकट्ठे हुए ही थे बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोगों को भी बुलाया गया था।
ट्रेलर में नहीं दिखी रामायण जैसी भावना
आदि पुरुष फिल्म पूरी तरीके से रामायण पर ही बेस्ट है परंतु ट्रेलर में रामायण जैसी भावना नहीं दिखाई गई है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में आम बॉलीवुड जैसी फिल्मों जैसे मार-धाड़ ज्यादा दिखाई गई है जबकि श्रद्धा के पल कों काफी कम दिखाया गया है। ट्रेलर में प्रभास को श्री रामचंद्र के रूप में दिखाते समय डायरेक्टर यह भूल गए कि श्री रामचंद्र को लोग हंसते हुए ज्यादा पसंद करते हैं जबकि प्रभास को गुस्से के रोल में दिखाया गया है। जिसको देखकर ऐसा लगता है कि प्रभास अपनी पुरानी फिल्मों जैसे ही इस आदिपुरुष (Adipurush) में भी गुस्से की भूमिका में ज्यादा नजर आएंगे , जिसको शायद ही लोग पसंद करेंगे।
जरूरत से ज्यादा किया गया है VFX का इस्तेमाल
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राऊत ने इस कंसेप्ट को बनाते हुए VFX का कुछ ज्यादा ही इस्तेमाल किया है , जिसके कारण यह फिल्म एक अलग किस्म के दौर में दिखाई दे रही है। ट्रेलर के दरमियान VFX ज्यादा दिखाई दिया, जबकि एक्टिंग कम दिखाई दे रही थी। जिस कारण ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म में आपको प्रभास और कृति सेनन के साथ-साथ सैफ अली खान की असल एक्टिंग से ज्यादा VFX ही दिखाई दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
700 करोड़ के बजट की फिल्म क्या कर पाएगी कमाल ?
ट्रेलर लॉन्च होने से पहले तक यह कहा जा रहा था कि आदिपुरुष 700 में तो बन रही है परंतु क्या यह फिल्म कमाल करते हुए 1500 करोड़ तक की कमाई कर पाएगी परंतु ट्रेलर को देखकर इस बात पर शक नजर आ रहा है कि शायद ही यह आपने उस जादुई आंकड़े को क्रास कर पाएगी l जिसका अनुमान फिल्म से जुड़े हुए लोग लगाए बैठे हैं। आदिपुरुष (Adipurush) को देखने के लिए आजकल की नौजवान पीढ़ी तो जरूर जा सकती है परंतु रामायण जैसे टीवी सीरियल और फिल्म देखने वाले लोग शायद इस फिल्म को नकारने वाले हैं l जिस कारण यह फिल्म इतनी कमाई नहीं कर पाएगी जितना अनुमान लगाया जा रहा है।
टीज़र को देखकर हुई थी किरकिरी, ट्रेलर में भी नहीं आया मजा
आदिपुरुष के टीचर को लेकर काफी ज्यादा किरकिरी हुई थी क्योंकि उसमें अली खान को अलग किसम का ही दिखाया गया था। सैफ अली खान किसी भी तरीके से उसमें रावण के रूप में नहीं दिखाई दे रहे थे l जिस कारण लोगों ने इसको लेकर काफी ज्यादा कटाक्ष भी किए थे हालांकि टीचर के मुकाबले ट्रेलर काफी ज्यादा अच्छा बनाया गया है परंतु फिर भी ट्रेलर में वह मजा नजर नहीं आ रहा है जो कि रामायण जैसे कंसेप्ट पर बन रही बड़ी फिल्म के ट्रेलर को देखकर आना चाहिए था l बाकी फिल्म रिलीज होने के पश्चात ही पता चल पाएगा कि लोग इस फिल्म को प्यार देते हैं या फिर नकार देते हैं ?
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l