दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
पटवारी को रिश्वत (Patwari Bribe) के 10000 रूपए लेता एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जिस से रिश्वत मांगी थी उस ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। Patwari Bribe
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से पटवारी विनोद कुमार समालखा एक वियक्ति से इंतकाल के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। जिस वियक्ति से रिश्वत मांगी थी उसने पटवारी की शिकायत ACB को कर दी। इसके बाद मंगलवार को टीम ने ट्रैप लगाकर समालखा के गांव पट्टीकल्याणा से पटवारी को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। Patwari Bribe
यह खबर भी पढ़े :
- Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव
- White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद
- Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत
- White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक
एंटी करप्शन ब्यूरो इंस्पेक्टर हेमराज ने बताया कि पानीपत का रहने वाला पटवारी विनोद कुमार समालखा तहसील में काम करता है। वह पिछले कुछ दिनों से एक व्यक्ति से इंतकाल के नाम पर रिश्वत मांग रहा था, और इसकी पूरी जानकारी ACB को दी थी। आज पटवारी को टीम ने 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। Patwari Bribe
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l