Poco C65 Launch Date in India: पोको कंपनी की तरफ से जबरदस्त धांसू फ़ोन जो कि बहुत कम प्राइस में लांच करने की तैयारी में है। पोको का C65 फ़ोन लांच होते ही Indian Market में तहलका मचा देगा क्यूंकि इसके जबरदस्त फीचर, लुक, डिजाईन, रेम और स्टोरेज के मामले में ये 25 हजार के फ़ोन को टक्कर दे सकता है। ये पोको का फ़ोन शाओमी कंपनी का ही ब्रांड है और रेड्मी की तरह ही इसको बहुत ही पसंद करते है। इस आर्टिकल में हम आप को इस फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
POCO C65 Camera
सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन के कैमरे की क्यूंकि पोको कंपनी की तरफ से बहुत ही जबरदस्त कैमरे को लेकर आता रहता है। इस फ़ोन में आप को 2 कैमरे देखने को मिलते है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 MP का Wide एंगल का आता है और दूसरा 2 MP का Macro कैमरा देखने को मिलता है। इस फ़ोन में डे नाईट फोटो क्लिक करने के लिए इसमें जबरदस्त LED Flash Light दी गई है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का भी विशेष ध्यान रखा है इस फ़ोन में आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
पोको सी 65 डिस्प्ले I Poco C65 Launch Date in India
POCO C65 Display: अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की डिस्प्ले के बारे में, इस फोन में आपको 6.74 इंच की बड़ी डिस्प्ले IPS LCD स्क्रीन देखने को मिलती है। इस फ़ोन का रेजोलुशन 720×1600 Pixel PPI का है। इसके इलावा इसमें फ़ोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलता है। इस फ़ोन की डिस्प्ले Waterdrop Notch दी गई है जो Bezel Less के साथ आता है। इस फ़ोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्शन देने के लिए गोरिला ग्लास के साथ जोड़ा गया है।
पोको सी 65 प्रोसेसर
POCO C65 Processor: इस फ़ोन को खास बनाने और इस की स्पीड को जबरदस्त करने के लिए Media Tek Helio 85 का प्रोसेसर लगाया गया है। ये प्रोसेसर बहुत ही जबरदस्त स्पीड के लिए यूज़ किया जाता है और इस फ़ोन का OS Android Version 12 दिया गया है।
पोको सी 65 बैटरी और चार्जर
POCO C65 Battery & Charger: इस फ़ोन को जबरदस्त करने के लिए इस फ़ोन में 5000 mAh की बैटरी को इन्सर्ट किया गया है। इस जबरदस्त बैटरी को चार्ज करने के लिए 18 W का फ़ास्ट चार्जिंग का Support के साथ USB Type C साथ में किया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए सिर्फ 35 से 45 मिनट का समय लगता है।
पोको सी 65 भारत में लांच की तारीख
POCO C65 Launch Date in India: पोको कंपनी का ये फ़ोन POCO C65 Indian Market में लांच होने की तारीख का खुलासा हो गया है। कई Technology के Expert के अनुसार ये स्मार्ट फ़ोन 15 दिसंबर 2023 तक Indian Market में पेश कर सकती है।
पोको सी 65 भारत में कीमत
POCO C65 Price in India: कंपनी की तरफ इस फ़ोन को Indian Market में बहुत की कम दाम में पेश करने वाली है। इस फ़ोन का क्या प्राइस होगा इस के बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है । लेकिन फेमस Technology वेबसाइट के मुताबिक ये फ़ोन 10 हजार के करीब लांच कर सकती है क्यूंकि ये फ़ोन चीन में 884 CNY में लांच किया है जिसकी भारत की करेंसी में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 10 हजार रूपए के करीब बनती है।
पोको सी 65 स्पेसिफिकेशन
POCO C65 Specification:
Features | Specifications |
Model | POCO C65 |
Storage | 128 GB |
RAM | 4 GB |
Flash Light | Yes |
Battery | 5000 mAh |
Fingerprint | Yes |
Face lock | Yes |
Display | 6.74 Inch |
पोको सी 65 राइवल
POCO C65 Rivals: अगर बात करें इस जबरदस्त फ़ोन का मुकाबला Indian Market में POCO C55 और Xiaomi रेड्मी 13C से हो सकता है।
यह भी पढ़े :
- Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच
- Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स
- Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
- Nothing Phone 3 Pricing and Release Date जबरदस्त लुक के साथ होगा यह फ़ोन लांच
- Amazon Laptop Deals: i5 MI Laptop पर मिल रही है 39% की भारी छुट