–पंजाब विधानसभा विधायक लाभ सिंह 15 मंत्रियों द्वारा प्रताप बाजवा को अल्टीमेटम
— प्रताप सिंह बाजवा को बर्दाश्त नहीं हो रहा गरीब घर का लड़का बन गया विधायक : हरपाल चीमा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब मंत्रिमंडल व पंजाब विधानसभा के अहम पद पर रहने के पश्चात लोकसभा में काफी समय बिताने वाले प्रतिपक्ष लीडर प्रताप सिंह बाजवा इतनी घटिया और छोटी सोच के मालिक होंगेl यह शायद ही किसी को पता होगा। एक मोबाइल की दुकान करने वाला गरीब घर का लड़का विधायक क्या बन गया l प्रताप सिंह बाजवा की तो रातों की नींद उड़ गई है l जिस कारण वह दलित समाज से जुड़े इस होनहार विधायक के खिलाफ गैरसंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसके लिए प्रताप सिंह बाजवा को शर्म करते हुए तुरंत बिना शर्त माफी मांगने चाहिए l अगर प्रताप सिंह बाजवा माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ पंजाब भर में प्रदर्शन करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। यह चेतावनी पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा अपने 4 साथी कैबिनेट मंत्रियों व विधायक लाभ सिंह साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दी है।
बाजवा की घटिया व छोटी सोच आ चुकी है सभी के सामने
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बीते दिन प्रताप सिंह बाजवा द्वारा पंजाब विधानसभा में चुनकर आए कई विधायकों के खिलाफ अनाप-शनाप बोला जा रहा है। उन्हें तो यह समझ नहीं आ रहा है कि प्रतिपक्ष लीडर की कुर्सी पर बैठा ऐसा व्यक्ति इन शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकता है ? परंतु अब उनकी घटिया व छोटी सोच सभी के सामने आ चुकी है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब विधानसभा के अंदर विधायक चुनने वालों में आज गरीब घरों के दलित नौजवान पहुंच गए हैं तो प्रताप सिंह बाजवा को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है।
बीते दिन प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि मोबाइल रिपेयर करने वाले विधानसभा में कैसे पहुंच सकते हैं l क्या प्रताप सिंह बाजवा यह बता सकते हैं कि मोबाइल रिपेयर करते हुए अपने घर का गुजारा करने वाले आम घर के इंसान विधानसभा में चुनकर क्यों नहीं आ सकते ? क्या विधानसभा में चुनकर आने का अधिकार उन जैसे रईसों ने ले रखा है ?
सोनिया गांधी व खरगे से अपील, पार्टी से निकाले बाजवा को
हरपाल सिंह सीमा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर श्रीमती सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान मलिकार्जुन खरगे से अपील करते हैं कि इस तरह की घटिया सोच वाले लीडर को तुरंत पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए। उन्होंने दलित समाज के एक नौजवान का नहीं बल्कि पूरे दलित समाज का ही अपमान किया है। इस घटिया सोच वाले व्यक्ति को पार्टी में रखना ठीक नहीं होगा इसलिए वह अपील करते हैं कि उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए।
सिर्फ 7 दिन का समय है प्रताप बाजवा, अन्यथा रहे कार्रवाई के लिए तैयार
हरपाल सिंह चीमा द्वारा प्रताप सिंह बाजवा को 7 दिन का समय देते हुए कहां है कि इस समय दौरान ही उनको लाभ सिंह के साथ-साथ पूरे दलित समाज से माफी मांगनी होगी l अगर माफी नहीं मांगते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कानूनी कार्रवाई भी एक तरफ से नहीं होगी बल्कि विधानसभा के अंदर वह विधानसभा के बाहर दोनों तरफ से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :- क्या नारियल पानी रोजाना पीना चाहिए जानिए, इसके फायदे और नुकसान ?
क्या मेरा इतना कसूर कि मैं दलित परिवार में हुआ पैदा : लाभ सिंह
विधायक लाभ सिंह ने प्रताप सिंह बाजवा से पछा है कि क्या उनका सिर्फ इतना कसूर है कि वह एक दलित परिवार में पैदा हुए हैं ? क्या दलित परिवार का बच्चा विधायक नहीं बन सकता ? उन्हें अपने समाज पर गर्व है परंतु प्रताप सिंह बाजवा जैसी छोटी सोच के मालिकों को देखकर उन्हें दुख होता है कि आज के समय में भी ऐसी घटिया सोच वाले व्यक्ति भी हैं जो सिर्फ दलितों से नफरत करना ही जानते हैं
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l