— पंजाब के मंत्री इंद्रबीर निज्जर का इस्तीफा मंजूर नहीं होने के चलते कशमकश में अधिकारी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब मंत्रिमंडल में 2 नए मंत्रियों की एंट्री होने के साथ ही उनके दफ्तरों को लेकर अधिकारियों की तरफ से फाइल तैयार कर ली गई है ताकि उन्हें उनके दफ्तर अलॉट करते हुए बैठने के लिए तुरंत जगह दे दी जाए। अधिकारियों के लिए परेशानी यह है कि इंद्रबीर सिंह निज्जर का अस्तिफा अभी तक अधिकृत रूप में मंजूर नहीं होने के चलते उनका दफ्तर किसी को भी अलॉट नहीं किया जा सकता है। जिस कारण इस दफ्तर को छोड़कर खाली पड़े बाकी दो दफ्तरों की ही फाइल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पास भेजी जा रही है ताकि वह खुद तय करें कि किस ने कैबिनेट मंत्री को कौन सा दफ्तर अलॉट करना है।
सेक्रेटेरिएट के 5 फ्लोर पर स्थित दफ्तर नंबर जिसको स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया था आज वहां से सामान उठाकर उसके सफाई की जा रखी है।
यह भी पढ़े :- बरजिंदर सिंह हमदर्द ने किया स्पेशल प्रिविलेज का इस्तेमाल, स्पेशल कैटेगरी में होगी सुनवाई
सिविल सेक्रेटेरिएट के सूत्रों के अनुसार इस समय सरकार के पास 5 फ्लोर पर दफ्तर नंबर 6 और 6 फ्लोर पर दफ्तर नंबर 38 खाली पड़ा है इसके अलावा अधिकृत रूप से 7 फ्लोर पर दफ्तर नंबर 27 अभी खाली होना बाकी रहता है। अगर देर शाम तक इंद्रबीर सिंह निज्जर के अस्तिफे का नोटिफिकेशन हो जाता है तो दफ्तर की फाइल में 7 फ्लोर के दफ्तर नंबर 27 को भी डाल कर भेज दिया जाएगा ताकि मुख्यमंत्री इन तीन दफ्तरों में से दो दफ्तर को अलॉट करने की प्रक्रिया शुरू कर सकें। यह सभी दफ्तर कल तक अलॉट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l