Punjab Police की तरफ से बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें पुलिस की तरफ से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे न सिर्फ चोरी की कार, स्कूटी व 24 बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि यह चोर इतने शातिर है कि कुछ ही सेकंड में चोरी को अंजाम देते आ रहे थे। फिलहाल सभी चोरों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है।
इस मौके पर फाजिल्का के डीएसपी कंवलपाल सिंह ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। जिसको लेकर Punjab Police की तरफ से लगातार नाकेबंदी की जा रही थी। पुलिस की तरफ से आज कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन चारों से पूछताछ करने के बाद पांचवे चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Punjab Police: इन चोरो के खिलाफ पहले भी दर्ज है कई मुकदमे- डीएसपी
पुलिस का कहना है कि यह पांच आरोपी गुरप्रीत सिंह, जग्गा सिंह, धर्मपाल, जसकरण सिंह, स्वर्ण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। Punjab Police की तरफ से पकड़े गए यह पांच चोरों पर जिला फिरोजपुर, मुक्तसर व फाजिल्का में कई मुकदमे दर्ज किए हुए हैं। पुलिस ने बताया कि चोरों से पूछताछ के दौरान 24 बाइक, एक स्कूटी और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। डीएसपी का कहना है कि चोरों से पूछताछ की जा रही है और रिमांड के दौरान ओर बरामदगी होने के आसार हैं। पुलिस ने बताया कि यह आरोपी न सिर्फ फाजिल्का बल्कि दूसरे जिलों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं।
यह भी पढ़े:
- मुख्यमंत्री ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट
- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का होगा गठबंधन
- Government Holiday on 4th September
- लोक संपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।