— Punjab Roadways और Punbus को सरकार ने कर दिया कुछ इलाकों में बंद
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
Punjab Roadways और Punbus पंजाब में बस सर्विस को कुछ इलाकों में पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से रविवार सुबह ही आदेश जारी कर दिए हैं। अब अगले 48 घंटे तक पंजाब के कुछ इलाकों की सड़कों पर Punjab Roadways और Punbus की कोई भी बस नहीं चलेगी।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, जबकि पीआरटीसी को लेकर अभी तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की जा रही है। पंजाब सरकार इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है, जिस कारण इस बात की पुष्टि सूत्रों अनुसार ही की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि जो भी सरकारी ट्रांसपोर्ट की बसें बंद की गई है वह पंजाब के मात्र कुछ इलाकों में ही बंद की गई है, यहां पर महौल इस समय सबसे ज्यादा खराब होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। हालाँकि दी स्टेट हैडलाइंस इस खबर की मुकमल पुष्टि नहीं करता है l किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने के लिए सरकार की तरफ से जारी आदेशों को लगतार देखते रहे या फिर स्थानक प्रशाशन से ही पुष्टि करते रहें l
यहां पर बताने योग्य है कि बीते दिन पंजाब में अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस की तरफ से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिस कारण पंजाब में किसी भी तरह की स्थिति बिगड़ने का अंदेशा सरकार की तरफ से लगाया जा रहा है। इसी के चलते पंजाब सरकार की तरफ से एहतियात के तौर पर सरकारी प्रोपर्टी को बचाने के लिए कुछ आदेश लगातार भी जारी किये जा रहे है l
यह भी पढ़े : NOC की नही पड़ेगी जरूरत, सभी नाजायज़ कॉलोनी होगी अप्रूव्ड