— दोपहर के बाद 2:30 बजे घोषित होंगे नतीजे शाम के पश्चात punjab school education board की website से देख पाएंगे विद्यार्थी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (punjab school education board) आज बोर्ड की परीक्षा के सालाना नतीजे घोषित करने जा रहा है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से आज दोपहर के पश्चात 2:30 बजे इसके संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुला ली गई है। जिसमें इन नतीजों को घोषित करते हुए मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इस मेरिट लिस्ट जारी होने के पश्चात पंजाब के लाखों विद्यार्थी ऑनलाइन punjab school education board की वेबसाइट पर जाकर जाकर अपने नतीजे दे पाएंगे।
यह भी पढ़े :- प्रकाश सिंह बादल की वह वीडियो, जो हो रही है बहुत शेयर
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के अनुसार उनकी तरफ से बोर्ड की आठवीं परीक्षा (pseb 8th class result 2023) के नतीजे घोषित करने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। मेरिट लिस्ट तैयार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों का पूरा नतीजा ऑनलाइन जारी करने के लिए भी पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड पूरी तरीके से तैयार है। जिसके चलते ही आज उन्होंने दोपहर के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस बुला ली है l जिसमें कि वह अपने सालाना नतीजे घोषित करते हुए विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल दे दिया जाएगा।
इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है आप नतीजे
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के इस लिंक पर क्लिक करके आप नतीजे देख सकते है l www.pseb.ac.in