— Punjab Vigilance Bureau को ट्रांसफर किया गया पर्ल का मामला
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के लाखों लोगों के पैसे डकार ने वाले कंपनी पर्ल का मामला पंजाब पुलिस से लेकर Punjab Vigilance Bureau को सौंप दिया गया है। इस मामले में अब अगली हर कार्रवाई पंजाबी विजीलेंस ही करेगी इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
Punjab Vigilance Bureau अब से कई हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच करेगी। इसलिए पंजाब ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की ओर से पिछले दिनों आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के बाद पंजाब के उन लाखों लोगों के लिए उम्मीद जगी है, जो अब पर्ल में पैसा लगाकर रिटर्न पाने का इंतजार कर रहे हैं l पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कई बार कह चुके हैं कि वह पर्ल ग्रुप को लेकर काफी चिंतित हैं और जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई करेंगे l
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस बात का संकेत भी दिया था कि वह अब इस मामले की जांच किसी अन्य बड़ी जांच एजेंसी को सौंपेंगे, इसलिए अब इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं l पर्ल ग्रुप के खिलाफ जीरा थाने में 16 जुलाई 2020 को एफआईआर नंबर 79 दर्ज की गई थी। जिसके जरिए पर्ल ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच Punjab Vigilance Bureau की आर्थिक शाखा करेगी न कि अपराधी, क्योंकि मामला फंड से जुड़ा है l
यह भी पढ़े :- पंजाब सरकार की तरफ से पुलिस प्रशाशन में बड़ा फेरबदल
गौरतलब है कि पर्ल ग्रुप ने एक दशक से पंजाब और पंजाब से बाहर रह रहे लोगों से निवेश के नाम पर कई हजार करोड़ रुपए वसूले थे। जिसके जरिए पंजाब में बड़े पैमाने पर संपत्ति खरीदी गई। इस मामले में पंजाब में भी कई जगहों पर शिकायत दर्ज होने के बाद मामला दर्ज किया गया था l पंजाब में करीब 10 लाख लोग पर्ल ग्रुप फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया है कि उन्हें न्याय दिलाने के साथ-साथ उनका पैसा भी वापस दिलाया जाएगा. उसी के तहत अब मामला विजिलेंस को सौंप दिया गया है ताकि जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई की जा सके।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l