भ्रष्टाचारी पटवारी को दबोचने में कामयाब हुई पंजाब विजिलेंस (Vigilance) की टीम
दी स्टेट हैडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़।
पंजाब विजिलेंस (Vigilance) ने आज बरनाला के पटवारी को रिश्वत लेने के कारण गिरफ्तार किया है। जिला प्रबंधकीय कॉम्पलेक्स में स्थित सेवा केंद्र के ऊपर बने पटवार खाने से विजिलेंस (Vigilance) टीम ने पटवारी जितेंद्र सिंह को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी जमीन का इंतकाल करने के लिए घूस लेने की कोशिश कर रहा था।
कांग्रेस नेता अमरजीत काका ने बताया कि उनके एक दोस्त जसविंदर सिंह ने लगभग एक एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसे इंतकाल करने के लिए पटवारी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस घोर भ्रष्टाचार की शिकायत उन्होंने विजिलेंस (Vigilance) को की थी। विजिलेंस (Vigilance) टीम ने ट्रैप सेट करके पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।
यह खबर भी पढ़े : संदीप पाठक ने दिया राज्यसभा अध्यक्ष को नोटिस
विजिलेंस के DSP राजन शर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह कदम भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए एक अहम कदम है और लोगों में न्यायप्रियता का संदेश पहुंचाता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l