Street Food: लगातार हो रही ऐसी वारदाते
दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
लगातार स्ट्रीट फ़ूड व् फ़ास्ट फ़ूड में खाने पीने की चीजो में अजीब अजीब जानवर (Street Food) निकलने का सिलसिला थम नहीं रही। पहले नान और छोले की सब्जी से सुंडियां निकली थीं, इसके बाद चाउमिन (नूडल्स) में बिच्छू निकला था, सब्जी में काक्रोच निकला था और अब नया मामला नूडल्स में से चूहा निकलने का सामने आया है। ताजा मामला शहर के माता रानी चौक पर मॉडल हाउस रोड का है।
इस मोके पर जालंधर निवासी नवीन ने बताया कि उसके बड़े भाई का बर्थडे था, उन्होंने केक काटने के बाद घर फ़ास्ट फ़ूड का आर्डर किया जिस में नूडल्स का ऑर्डर भी था। जब घर पर जन्मदिन मनाया जा रहा था और केक काटने के बाद सभी को नूडल्स प्लेटों में डाल दिए और जब हम खाने लगे तो उस में अचानक बीच तके चूहे का बच्चा दिखाई दिया। घर में भाभी ने कुछ नूडल्स खा लिए थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि इसमें चूहा था तो उनकी सेहत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
यह खबर भी पढ़े :
- Rashifal Today 26 August 2023: कुछ राशियो को सतर्क रहने की जरुरत
- भगवंत मान देंगे वापसी जवाब, ऐसे कैसे लगेगा राष्ट्रपति राज
- Smart City Mission पंजाब के शहरी इलाकों में बड़े विकास प्रोजैक्ट होंगे शुरू
- Murder: तेजधार हतियारो से किया हमला, मौत
नूडल्स खाने से हुए बीमार, हस्पताल में दाखल
उन्होंने ने बताया कि माता रानी चौक के पास मॉडल हाउस रोड पर जिस दुकान से नूडल्स मंगवाए थे उस दुकान पर नूडल्स लेकर उसके पास पहुंचे। दुकानदार ने कहा का कि हम बहुत ही साफ सफाई से काम करते है ऐसा हो ही नहीं सकता की हमारे नूडल्स में ऐसा कुछ निकल जाए। जब युवक ने सारे वीडियो दिखाए तो दुकानदार मान गया। दुकानदार ने कहा कि हो सकता है कि गलती से ऐसा कुछ हो गया है उस के लिए माफी मांगता हु।
इसके बाद दुकानदार ने मामले को ठंडा करने के लिए नवीन को कहा कि जो भी घर के लोग नूडल्स खाने से बीमार हुए हैं, उनके इलाज का सारा खर्च वह भरेगा। जब पत्रकारो ने दुकानदार से बात करनी चाही तो वह कोई जवाब दिए बिना मौके से फरार हो गया। उधर लोगो ने कहा कि बाहर का कुछ भी न खाए हो सके तो घर पर ही बना कर खाए अगर कुछ ऐसा मंगवाना भी चाहते है तो अच्छी जगह से आर्डर करे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l