10 अगस्त को पंजाब से कर्मचारी करेंगे जंग का ऐलान (old pension scheme)
दी स्टेट हैडलाइंस
पंजाब/चंडीगढ़।
old pension scheme बहाली को लेकर 23 बार में सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पंजाब के कर्मचारियों द्वारा जंग का ऐलान कर दिया गया है। यह जंग का मैदान दिल्ली में स्थित राम लीला मैदान होगा जहां पर देशभर से सरकारी कर्मचारी इक्कठे होते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन का ऐलान करेंगे।
पंजाब के सभी कर्मचारी संघ द्वारा 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के उनके परिवारिक मेंबरों को अपील की जा रही है कि 10 अगस्त 2023 को दिल्ली में होने वाली बड़ी रैली में बढ़-चढ़कर भाग ले और इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए अपनी पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार को मजबूर कर दें। दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली 10 अगस्त को इस रोष प्रदर्शन रैली में पंजाब हरियाणा और अन्य राज्यों से बड़े स्तर पर सरकारी कर्मचारियों का इकट्ठा होना तय माना जा रहा है जिसके चलते ही केंद्र सरकार को अब देश के सरकारी कर्मचारियों से बड़ी चुनौती मिलने वाली है।
यह ख़बर भी पढ़े :
हालांकि केंद्र सरकार द्वारा पहले से यह ऐलान किया गया है कि अलग-अलग राज्यों द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की जगह केंद्र सरकार खुद पुरानी पेंशन बहाली पर विचार कर रहा है परंतु अभी तक इस मामले में उस स्तर का बयान या फिर आश्वासन सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला है जिस स्तर का वह चाहते हैं। सरकारी कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार उनकी इस मांग को मान सकती है। जिस कारण ही अब दबाव की रणनीति के तहत दिल्ली के रामलीला मैदान में संघर्ष शुरू किया जा रहा है।
नई पेंशन स्कीम पर सवाल, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
यहां बताने योग्य है कि वर्ष 2004 में केंद्र सरकार द्वारा देशभर के सरकारी कर्मचारियों की चल रही पेंशन स्कीम को बंद करते हुए नई पेंशन स्कीम का आगाज किया था। उस समय सरकारी कर्मचारियों को यह समझ में नहीं आया कि नहीं पेंशन स्कीम में उनके फायदे कम और नुकसान ज्यादा है जिसके चलते पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों की तरफ से बिगुल बजाया गया है कि पुरानी पेंशन को ही बहाल किया जाए क्योंकि उसमें सभी तरह के फायदे सरकारी कर्मचारियों को ही मिल रहे हैं जबकि नई पेंशन स्कीम में उनके हाथ कुछ भी नहीं लगता है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l