Road Accident: जुगाडू रेहड़ी से अम्बाला की तरफ से आ रहे थे 3 युवक
Road Accident: प्राइवेट बस ने जुगाडू Bike रेहड़ी को टक्कर मार दी, इस हादसे में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे ने हस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़े :
- Ola S1 X: Ola की तरफ से बंपर छुट, ग्राहक हुए खुश
- Hyundai Creta Facelift एडवांस फीचर, सुरक्षा और जबरदस्त लुक के साथ होगी लांच
- Kawasaki w175 Price In India बेहतरीन लुक के साथ मचा रही तहलका, हर कोई कर रहा है पसंद
- TVS Ronin TD Special Edition जबरदस्त खूबियों के साथ हुई लांच!
- Bajaj Platina Mileage: जबरदस्त फीचर व 80 की माइलेज के साथ अपडेट हुई प्लेटिना
मिली जानकारी के अनुसार अंबाला के नजदीक पंजाब सीमा पर दोपहर बाद तीन लोग जुगाडू वाहन पर अम्बाला से हंडेसरा पंजाब की तरफ आ रहे थे कि प्राइवेट बस से टक्कर हो गई। इस जबरदस्त हादसे में 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरे को नजदीकी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। लेकिन जख्मो को न सहन करते हुए तीसरे ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में हुए मौत में मृतको की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच करवाई शुरू कर दी है।
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।