विजय गर्ग
भवानीगढ़, 13 अप्रैल
Punjab News: लुटेरे की तरफ से पिछले कई दिनों से दिन दिहाड़े लुट को अंजाम दे जाते है जैसे लगता है कि इन लुटेरो को पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है। आज दिन दिहाड़े एक वियक्ति अपने साइकिल पर सवार होकर कोई काम जा रहा था कि इस दौरान स्कूटी पर सवार हर हमला बोल मोबाइल फ़ोन खीच कर ले गये। Punjab News
Punjab News: लुटपाट व् चोरी की घटनाओ में हो रही है बढ़ोतरी
इस मौके पर केवल कृषण पुत्र रोनक राम निवासी पटियाला रोड ने भवानीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह साइकिल पर सर्विस लाइन और ट्रक यूनियन के सामने पंडित के ढाबे के पास से गुजर रहा था। तभी दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी पर सवार उसके पीछे आए और मेरा रियल मी का मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गए। उन्होंने ने कहा कि उस मोबाइल में 2 सिम थे, जिसे लुटेरे छीन कर संगरूर तरफ भाग निकले। उसने कहा कि साइकिल से उक्त लुटेरो का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन वे पहले ही नौ-दो-ग्यारह हो चुके थे। Punjab News
मोबाइल पीड़ित केवल कृष्ण ने भवानीगढ़ पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर मेरा मोबाइल बरामद किया जाए। यहां यह गंभीर चिंतन का विषय है कि शहर में लूटपाट व चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन पुलिस को हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। यह सोचने की बात है कि क्या पुलिस कुछ करना ही नहीं चाहती या फिर पुलिस के पास स्टाफ की भारी कमी है।
यह भी पढ़े :