— मणिपुर मामले में काम रोकते हुए चर्चा करने का दिया Rajay Sabha में प्रस्ताव
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब से राज्य सभा (Rajay Sabha) डॉ. संदीप पाठक द्वारा राज्यसभा अध्यक्ष को धारा 267 के तहत नोटिस जारी किया है और मांग की है कि सदन की कार्रवाई मैं होने वाले सभी तरह के बिजनेस को रोकते हुए सिर्फ मणिपुर मामले में ही चर्चा की जाए। हालांकि यह नोटिस को मंजूरी मिलते हुए यह चर्चा होती है या नहीं होती है यह तो Rajay Sabha सदन की कार्यवाही शुरू होने के पश्चात ही पता लगेगा परंतु इस मामले को लेकर संदीप पाठक द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि सदन के अंदर अगर आम आदमी पार्टी के संसद मेंबर रहेंगे तो वह सबसे पहले मणिपुर घटना पर ही चर्चा करेंगे अन्यथा किसी भी मामले में वह सदन को चलने नहीं देंगे।
संदीप पाठक द्वारा कहा गया है कि मणिपुर में हिंसा सभी मानवीय सीमा पार कर चुकी है। भाजपा सरकार, अमित शाह जी फेल हो गये हैं, इनके दोनों इंजन फेल हो गये हैं। प्रधानमंत्री जी की चुप्पी ऐसी परिस्थितियों में आपराधिक है। हम मणिपुर की जनता के साथ हैं, संघर्ष करते रहेंगे। आज उन्होंने Rajay Sabha सदन में नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया है।
बीते कल से चल रहा है हंगामा, संजय सिंह हुए थे सस्पेंड
यहां यह भी बताने योग्य है कि बीते कल से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा मेंबर सदन में मणिपुर घटना को लेकर चर्चा करवाने की मांग कर रहे हैं ऐसे में उनकी मांग स्वीकार नहीं होने के चलते उनके द्वारा सदन के अंदर बड़े स्तर पर नारेबाजी व हंगामा किया गया जिसके चलते राज्यसभा अध्यक्ष द्वारा आम आदमी पार्टी के राज्यसभा मेंबर संजय सिंह को इस लोकसभा सत्र की सभी बैठक में सस्पेंड कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े : भगवंत मान की सरकार में भ्रष्टाचार
संजय सिंह को सस्पेंड करने के पश्चात वह विपक्षी दलों को लेकर सदन के ही पार्क में धरने पर बैठ गए हैं। अब इस मामले को लेकर एक बार फिर से सदन के अंदर जाने वाले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा मेंबर आज हंगामा करेंगे और उनकी कोशिश रहेगी कि सरकार की तरफ से मणिपुर घटना पर चर्चा शुरू करने के साथ-साथ संजय सिंह की सस्पेंशन को वापस लिया जा सके।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l