— दफ्तरों में ड्यूटी दे रहे इन Science and Math लेक्चरर को वापस भेजने के लिए आदेश
— दफ़्तरों में ऑन ड्यूटी बुलाने वाले अधिकारियों के खि़लाफ़ भी की जायेगी सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाही : शिक्षा मंत्री
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 21 मार्च।
Science and Math विषय के लेक्चररों के खिलाफ पंजाब सरकार काफी सख्त हो गयी है। पंजाब सरकार की तरफ से इन सभी Science and Math लेक्चररो को तुरंत स्कूल में हाज़री लगाने को कहा गया है। आज के पश्चात यह किसी भी दफ्तर में ड्यूटी देता नजर नहीं आएंगे।
स्कूलों में ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा की साईंस विषय की पढ़ाई के मद्देनज़र विद्यार्थियों के हित में फ़ैसला लेते हुये पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्टेट मुख्य दफ़्तर, ज़िला, ब्लॉक या अन्य दफ़्तरों में काम करते साईंस और गणित विषय के लेक्चररों को तुरंत वापिस स्कूलों में भेजने के हुक्म दिए हैं।
बैंस ने यह भी कहा कि भविष्य में इन विषयों के लेक्चररों को किसी किस्म के दफ़्तरी काम के लिए ऑन-ड्यूटी भी ना बुलाया जाये।
यह भी पढ़े : Sukhbir Singh Badal को राहत, हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब के लोगों को मानक शिक्षा मुहैया करवाने संबंधी पूरी तरह वचनबद्ध है और अब यह लैक्चरर सिर्फ़ विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम ही करेंगे।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि भविष्य में जो अधिकारी इन विषयों के लेक्चररों को दफ़्तरी कामों के लिए ऑन ड्यूटी बुलाएंगे तो उनके खि़लाफ़ भी सख़्त अनुशासनात्क कार्यवाही की जायेगी।