— PPSC Chairman के लिए अगले कुछ दिनों के पश्चात कर दिया जाएगा अप्लाई
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के सीनियर IAS को अगले महीने PPSC Chairman लगाया जा रहा है। इस संबंध में सीनियर आईएएस अधिकारी की तरफ से सरकार में लगभग बात भी फाइनल कर ली है और अगले कुछ दिन पश्चात उक्त सीनियर आईएएस अधिकारी की तरफ से PPSC Chairman की पोस्ट के लिए अप्लाई कर दिया जाएगा। उक्त सीनियर आईएएस अधिकारी इसी जून के महीने में रिटायर होने जा रहे है हालांकि उनकी तरफ से सेवाकाल में इजाफा को लेकर सरकार के पास गुजारिश लगा रखी है परंतु इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा कोई भी फैसला नहीं आने के चलते उनकी तरफ से अब पीपीएससी के चेयरमैन की तरफ रुख कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि पीपीएससी का चेयरमैन बनने के लिए कुछ सख्त कंडीशन भी हैं और एक कंडीशन उक्त अधिकारी के लिए अड़चनवभी पैदा कर सकती है परंतु समय रहते उक्त अड़चन को भी दूर करने की करवाई जारी है।
यह भी पढ़े : अध्यापक के लिए खुशखबरी, कल बढ़ जाएगी तनख्वाह
कुछ महीनों से खाली चल रही है चेयरमैन की कुर्सी
जानकारी अनुसार पंजाब पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन की कुर्सी पिछले कुछ महीनों से खाली चल रही है और इसको भरने के लिए सरकार की तरफ से दो दफा नोटिस भी जारी किया गया है। इस कुर्सी को हासिल करने के लिए काफी लोग दौड़ में लगे हुए हैं परंतु पीपीएससी के चेयरमैन की कुर्सी अब प्रदेश के एक सीनियर अधिकारी के हाथों में जाना तय माना जा रहा है। उक्त सीनियर अधिकारी की मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार में अच्छी खासी बनी हुई है और सरकार भी उनके काम से काफी खुश होने के चलते हैं उन्हें आगे कोई ना कोई पोस्ट देने के बारे में सोच रही है ऐसे में पीपीएससी के चेयरमैन की पोस्ट उक्त अधिकारी के हाथों में लगनी तय मानी जा रही है।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l