— आम आदमी पार्टी से थी उम्मीदवार
— जनता जीत गयी, गुंडे हार गए : manish sisodia
दी स्टेट हैड लाइंस
चंडीगढ़।
Delhi MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से अपनी विपक्षी पार्टी भाजपा के उम्मीदवार को बड़ा झटका देते हुए मेयर पद पर कब्जा कर लिया है। Aap की shelly oberoi अब दिल्ली नगर निगम की मेयर होगी। शैली ओबरॉय की इस जीत से आदमी पार्टी गदगद नजर आ रही है।
यह भी पढ़े : घबराए नही कच्चे कर्मचारी, आप भी लगेगा नम्बर, अगले सालों में जारी रहेगी स्कीम
आम आदमी पार्टी की जीत के पश्चात दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम जनता की जीत हुई है जबकि गुंडे हार गए हैं।