— लगातार आ रही हैं धमकियां : बलकौर सिंह
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब विधानसभा के बाहर सिद्धू मूसे वाला के परिवार की तरफ से धरना दे दिया गया है। सिद्धू मूसे वाला के पिता बलकौर सिंह ने विधानसभा के बाहर कहा कि उन्हें मारने तक की धमकियां आ रही है। ऐसे में वह सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। बलकौर सिंह ने कहा कि उनके पुत्र के कत्ल को आज 1 साल हो चुका है लेकिन जो इंसाफ मिलना चाहिए था वह अभी तक नहीं मिला है। अब उन्हें भी अलग-अलग प्लेटफार्म से धमकियां आ रही हैं।