— 11:30 पर शुरू होना था विधायकों का ट्रेनिंग सेशन
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब के विधायकों के लिए रखा गया विशेष ट्रेनिंग सेशन अपने निर्धारित समय से काफी लेट चल रहा है यहां विधानसभा के प्रोग्राम के अनुसार यह शासन सुबह 11:30 पर शुरू होना था पर तो 11:45 तक यह सेशन शुरू नहीं हो सका यहां तक कि मुख्यमंत्री भगवंत मान से लेकर आधी दर्जन के करीब मंत्री भी विधानसभा के बीच में नहीं पहुंचे हैं इस हिसाब से लगता है कि ट्रेनिंग सेशन अभी और लेट होगा।