— भगवंत मान के आदेश,Punjabi language पर सरकार खर्च करने को तैयार
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
पंजाब में आज से पंजाबी भाषा में हर दुकानदार को बोर्ड लगाना जरूरी हो गया है ऐसे में अगर आप छोटे दुकानदार हैं या फिर बोर्ड लगाने के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप पर किसी तरह की सरकारी कार्रवाई करने की जगह पंजाब सरकार अपनी जेब से पैसे खर्चते हुए पंजाबी भाषा का बोर्ड लगाएगी। इसके लिए जल्द ही पंजाब के सारे डिप्टी कमिश्नर को आदेश पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस संबंध में बताया कि पंजाब में पंजाबी भाषा का ही बोर्ड लगाना जरूरी हो चुका है इस मामले में तो कोई भी रियायत नहीं मिलेगी परंतु किसी छोटे दुकानदार या फिर पैसा की तंगी वाले दुकानदारों को परेशान भी नहीं किया जाएगा। उनकी दुकान के बाहर पंजाबी का बोर्ड सरकार अपने खर्चे से लगाने के लिए तैयार है ताकि नियमों की पालना भी हो जाए और उस दुकानदार को पैसे के चलते परेशानी से भी ना गुजरना पड़े।
यह भी पढ़े : घबराए नही कच्चे कर्मचारी, आप भी लगेगा नम्बर, अगले सालों में जारी रहेगी स्कीम