दी स्टेट हेडलाइंस
लुधियाना 11 अक्तुबर:
हलवाई के गोदाम में सांप के जोड़ा गुसने से हडकंप मच गया और शोर मचाने पर लोग इकठे हो गए। लोगो ने सांप के जोड़े को पकड़ने की कोशिश की लेकिन सांप का जोड़ा पकड़ने में नाकामी के बाद स्नेकमैन (Snake Catcher) को बुलाया गया। जिस के बाद स्नेकमैन ने सांपो के जोड़े को पकड़ ले गया। Snake Catcher
यह खबर भी पढ़े :
- Jeera Pani Peene ke Fayde: कई बिमारियों पर भारी जीरा पानी
- सौंफ खाने के बेशुमार फायदे, एक चमच आप के शरीर को कर देगा तरोताजा
- इस दिन रखा जायेगा करवा चौथ का व्रत, जाने सही तिथि, मुहूर्त, विधि और चाँद का समय
- बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें
Snake Catcher: बड़ी ही मशकत के बाद स्नेकमैन ने सांप के जोड़े को किया काबू
मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना में जगराओं के शास्त्री नगर में गोपाल स्वीट्स हलवाई के गोदाम में काम कर रहे कारीगर को कुछ अवाज सुनाई दी जब कारीगर ने बर्तनों को चेक किया तो देखा की सांप को जोड़ा बैठा है। जिस को देख कारीगर ने शोर मचाया और शोर की आवाज सुनते ही काफी भीड़ जमा हो गई। वहा पर मजूद लोगो ने सांप के जोड़े को खुद पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ न लगने के कारण स्नेकमैन सोमनाथ को बुलाया गया। Snake Catcher
स्नेकमैन ने किचन से लेकर बेड तक खंगाला और सारा सामान भी बाहर निकला दिया। कड़ी मशक्कत के बाद 4 फीट का लंबा सांप काबू किया गया और दुसरे सांप को बीन से बाहर निकाला गया। दूसरा सांप करीब 7 फुट का था। स्नेकमैन सोमनाथ ने बताया कि 4 फुट की नागिन थी और 7 फुल का सांप था और ये सांप का जोड़ा घोडा पछाड़ प्रजाति का था। Snake Catcher
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।