— बढ़ जाएगा बिजली का बजट, होंगी जेबे खाली (Punjab electricity Rates increase)
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
Punjab electricity Rates increase : जालंधर चुनाव के नतीजों के पश्चात जैसे ही चुनाव कमीशन की तरफ से चुनाव कोड को हटाया गया तो तुरंत उसके पास पंजाब इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन की तरफ से पंजाब के लोगों को बिजली का बड़ा झटका दे दिया गया है। पंजाब में बिजली के दाम बढ़े स्तर पर बढ़ा दिए गए हैं जिससे पंजाब में आम लोगों का बजट जहां एक तरफ से बिगड़ जाएगा वहीं से अब उनकी जेब पहले से ज्यादा खाली होगी। बिजली के इस बड़े झटके से पंजाब सरकार को भी नुकसान होगा क्योंकि उनकी तरफ से दिए जाने वाले सब्सिडी के रूप में दिए जाने वाले पैसे में भी काफी बढ़ोतरी होगी परंतु ज्यादा असर इसका पंजाब के लोगों पर होने जा रहा है।
Read This also :- Health Department के कच्चे कर्मचारी होंगे जल्द पक्के
अब पंजाब के लोगों को इस अनुसार बिजली का बिल देना होगा।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l