दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़, 4 नवंबर
एक वीडियो में (Stubble Burning in Punjab) भीड़ की तरफ से सरकारी कर्मचारी को पराली जलाने के लिए मजबूर करने की घटना का गंभीर नोटिस लेते हुये Punjab CM Bhagwant Mann ने आज इस घृणित जुर्म को अंजाम देने वालों के खि़लाफ़ एफ. आई. आर. दर्ज करने के हुक्म दिए हैं। Stubble Burning in Punjab
एक बयान में मुख्यमंत्री ने इस घटना की सख़्त निंदा करते हुये इसको राज्य के लोगों के खि़लाफ़ अमानवीय काम बताया। गुरबानी की तुक ‘पवनु गुरू पानी पिता माता धरती महतु’ का हवाला देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि महान गुरू साहिबान ने हवा (पवन) को गुरू, पानी (पानी) को पिता और ज़मीन ( धरती) को माता का दर्जा दिया है। उन्होंने कहा कि यह बड़े दुख की बात है कि इस घटना से पता लगता है कि राज्य में लोगों की तरफ से महान गुरूओं के संदेश का सम्मान नहीं किया जा रहा। Stubble Burning in Punjab
यह भी पढ़े :
- I Phone 14: 12000 रूपए में मिल रहा IPhone 14, जाने कैसे
- राज्य के 33 स्कूलों के नाम Freedom Fighters और शहीदों के नाम पर रखे
- खजाना मंत्री Harpal cheema ने सौंपे 13 सैक्शन अफसरों को नियुक्ति पत्र
- Financial Troubles: आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पत्नी व 2 मासूम बेटियों के साथ भाखड़ा नहर में लगाई छलांग
Stubble Burning in Punjab: पर्यावरण का संरक्षण करके नौजवानों का जीवन सुरक्षित बनाने के प्रति वचनबद्धता दोहराई
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार इस घिनौनी घटना के घटने पर मूक दर्शक बन कर नहीं बैठ सकती और न ही अराजकता फैलाने की इजाज़त दे सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी खेतों में पराली न जलाने का संदेश लेकर गया था परन्तु वहां जुड़ी भीड़ ने अधिकारी के हाथ में माचिस की डिबिया पकड़ा कर पराली को आग लगाने के लिए मजबूर किया जिसको किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जा सकता। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसी बुज़दिली वाली कार्यवाही को अंजाम देकर यह लोग अपने ही बच्चों का जीवन बर्बाद करने के रास्ते पर चले हुए हैं क्योंकि इनहीं खेतों का धुआँ बच्चों का दम घोटेगा। Stubble Burning in Punjab
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शामिल हुल्लड़बाज़ लोगों की शिनाख़्त करके केस करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी मनमानी वाली और आपराधिक घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और ज़िम्मेदार लोगों के खि़लाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ऐसे असंवेदनशील लोगों को पर्यावरण दूषित करके बच्चों की अनमोल ज़िन्दगियों के साथ खेलने की इजाज़त नहीं देगी। Stubble Burning in Punjab
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।