मुक्तसर जिले से सबंधित पूर्व विधायक छोड़ने जा रहा है पार्टी, होगा गिद्दडबाहा से उम्मीदवार
शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Badal) को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है क्योंकि उनका सबसे ज्यादा करीबी और मुक्तसर जिले से संबंधित पूर्व विधायक का शिरोमणि अकाली दल को छोड़ने की तैयारी कर रहा है। मुक्तसर जिले से संबंधित इस अकाली दल के पूर्व विधायक की बातचीत कांग्रेस पार्टी के साथ चल रही है और आगामी दिनों के दौरान वह कांग्रेस में शामिल भी होने की तैयारी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि उक्त पूर्व विधायक को कांग्रेस पार्टी की तरफ से गीदड़वाहा विधानसभा सीट से चुनाव में भी उतर जा सकता है। गीदड़वाहा विधानसभा सीट पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के सांसद मेंबर बनने के चलते खाली हुई है।
मुक्तसर जिले का यह पूर्व विधायक न सिर्फ चोटी के शिरोमणि अकाली दल के लीडरों में शुमार रहा है बल्कि सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) के बहुत ही ज्यादा करीबी भी रहा है परंतु अब अपने सियासी करियर को देखते हुए उक्त पूर्व विधायक द्वारा शिरोमणी अकाली दल को ही छोड़ने का फैसला कर लिया गया है, क्योंकि उनको लग रहा है कि अब शिरोमणी अकाली दल जल्दी वापिसी होनी मुश्किल है।
जिसके चलते बड़े लीडरों ने छोड़ी पार्टी, अब वह खुद कह रहा है अलविदा
शिरोमणि अकाली दल के इस पूर्व विधायक की गतिविधियों व उसके द्वारा दी जा रही सलाह के चलते सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) से शिरोमणि अकाली दल के कई पूर्व और बड़े नाराज चलते आ रहे थे और पार्टी के पूर्व बड़े लीडरों द्वारा ही उक्त पूर्व विधायक सहित कुछ साथियों से दूरी बनाने की सलाह सुखबीर बादल को दी गई थी परंतु सुखबीर बादल ने अपने इस करीबी से दूरी बनाने की जगह बड़े लीडरों से ही दूरी बना ली थी, जिसके चलते वह बड़े लीडर शिरोमणि अकाली दल को ही छोड़कर ही चले गए परन्तु जिस पूर्व विधायक के चलते बड़े लीडरों ने पार्टी को छोड़ा था अब वह पूर्व विधायक ही शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहने जा रहा है।
यह भी पढ़े :- Nirmal Singh Bhangoo is no more
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।