— भगवंत मान की तरफ से सुखबीर और मनप्रीत की फोटो को लेकर टिप्पणी
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
“सुखबीर नु मनप्रीत दिंदे दिलासा, कोई नी आपा नीटू शटरावाला छड़ता पीछे”। यह दिलासा मनप्रीत बादल अपने भाई सुखबीर बादल को देने में लगा हुआ है। अभी इन दोनों की फोटो सामने आई है। जिसमें यह किताब को लेकर यह दोनों बात कर रहे हैं। मनप्रीत बादल उस किताब को देखकर बता रहा है कि नतीजे आने शुरू हो चुके हैं अभी तो हम बहुत ज्यादा पीछे हैं परंतु नीतू शतरावाला से काफी ऊपर चल रहे हैं। यह लोग तो ऐसे हैं कि अब नीटू शटरावाला से ही मुकाबला करते हुए खुश हो रहे है। क्योंकि अब सुखबीर बादल से जालंधर वाली हार सहन नहीं हो पा रही है। यह टिप्पणी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मनप्रीत बादल और सुखबीर बादल को लेकर की गई है।
भगवंत मान ने आगे कहा कि अब पंजाब को कैसे चलाना है या नहीं चलाना है। अब यह बात कि इन लोगों से सीखनी पड़ेगी जो अपनी एयर कंडीशनर गाड़ियों में बैठकर काली ऐनक लगाते हुए इधर-उधर घूमते रहते हैं। उन्हें क्या पता कि पंजाब के लोगों को इस तरह की परेशानियों से सामना करना पड़ता आया है क्योंकि यह कभी अपने महलों या फिर एयर कंडीशन गाड़ियों से बाहर ही नहीं निकले हैं। भगवंत मान ने कहा कि इन दोनों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही देख लीजिए। वह कहते फिर रहे हैं कि सरकार चलाने के लिए भगवंत मान के पास तजुर्बा नहीं है। भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग आप जैसे तजुर्बे कारों से ही परेशान थे तभी तो आप लोगों को घर बैठा दिया गया है और इतनी ज्यादा सीटें जताते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाया गया है। और वैसे भी तजुर्बा महलों में बैठकर नहीं आता है बल्कि गलियों में घूम कर काम करते हुए ही आता है। पंजाब की जनता ने अगले 5 साल के लिए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है तो वह अपने इस कार्यकाल में इतना काम करके दिखाएंगे जो आज तक किसी ने भी नहीं किया है।