— बीते कल ही विधानसभा में हुई थी दोनों में बहस
कश्मीर चंद/दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 10 मार्च।
कांग्रेस के सीनियर विधायक सुखपाल सिंह खैरा द्वारा आज पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को चुनौती दी गई है कि क्या वह विधानसभा में गलत बयान बाजी करने व गुमराह करने के दोष को लेकर माफी मांगेंगे। विधानसभा में हरजोत सिंह बैंस और सुखपाल सिंह खैरा के बीच में सिंगापुर भेजे जाने वाले प्रिंसिपल की तारीख व कट ऑफ डेट को लेकर तीखी बहस हुई थी। सुखपाल सिंह खैरा ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि प्रिंसिपल दोबारा अप्लाई करने का पोर्टल दिसंबर 2022 में खुला था और 20 जनवरी 2023 आखिरी तारीख थी जबकि विधानसभा के सदन के अंदर हरजोत सिंह बैंस द्वारा पोर्टल खुलने की तारीख अक्टूबर 2022 बताई गई थी। इसी मुद्दे को लेकर सुखपाल सिंह खैरा ने हरजोत सिंह बैंस से सदन को मिस लीड करने के चलते माफी मांगने की मांग की है।
यह भी पढ़े : सुखपाल खहिरा पर दर्ज होगी एफआईआर, मंत्री का ऐलान
हरजोत सिंह बैंस ने सदन में सुखपाल खैरा को ठहराया था झूठा
बीते दिन जब विधानसभा सदन में कार्रवाई चल रही थी तो सिंगापुर भेजे गए प्रिंसिपल को लेकर हरजोत सिंह बैंस की तरफ से सुखपाल सिंह को लेकर टिप्पणी की गई थी कि वह इस मामले में झूठ बोल रहे हैं और ट्वीट भी झूठे कर रहे हैं। हरजोत सिंह बैंस ने सुखपाल सिंह से सिंगापुर भेजे जाने वाले प्रिंसिपल के अप्लाई करने की तारीख को लेकर सबूत मांगे थे। जिस कारण दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई थी।