— प्रकाश सिंह बादल के अंतिम संस्कार से पहले Surjeet Singh jyani ने दिया अहम बयान
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़।
शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के बीच में एक अटूट रिश्ता रहा है परंतु पिछले कुछ समय से इस रिश्ते में दरार जरूर आई थी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल हमेशा ही चाहते रहे हैं कि यह रिश्ता भविष्य में भी अटूट रहे और दोनों पार्टियों के बीच अहम गठजोड़ जारी रखें। पिछले समय में दोनों पार्टियों के बीच मतभेद होने के चलते गठजोड़ टूटा तो जरूर है परंतु अब समय आ गया है कि एक बार फिर से इस गठजोड़ को किया जाए। यह बयान पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के बड़े लीडर सुरजीत कुमार ज्याणी (Surjeet Singh jyani) द्वारा गांव बादल में दिया गया है।
सुरजीत कुमार ज्याणी (Surjeet Singh jyani) गांव बादल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा कहा गया कि प्रकाश सिंह बादल जैसे कद्दावर नेता बहुत ही कम इस दुनिया में है। प्रकाश सिंह बादल (Parkash singh badal) एक बड़ी सोच के लीडर रहे हैं और हमेशा ही शांत स्वभाव से उन्होंने हर मस्ले का हल किया उनकी मिसाले पहले भी पंजाब सहित देशभर में दी जाती रही हैं और भविष्य में भी उनके राजनीतिक कार्यकाल की चर्चा होती रहेगी। सुरजीत कुमार ज्याणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का एक बार फिर से गठजोड़ होना चाहिए इसके लिए उन्होंने पार्टी स्तर पर भी कई बार मुद्दा उठाया है वह चाहते हैं कि प्रकाश सिंह बादल जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ जिस गठजोड़ को उन्होंने ताउम्र निभाया उस गठजोड़ को एक बार फिर से किया जाए।
यह भी पढ़े :- मुझे दी जाए Z+ सुरक्षा, High Court में लगाई Navjot Sidhu ने गुहार
राजनीतिक गलियारों में छिड़ी नई चर्चा
गांव बादल में सुरजीत कुमार ज्याणी द्वारा दिए गए इस बयान के पश्चात राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छिड़ चुकी है कि क्या पंजाब की राजनीति में एक बार फिर से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा का गठजोड़ होगा। मौजूदा स्थिति में सभी से ज्यादा लीडर भारतीय जनता पार्टी के ही पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash singh badal) को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में उन्हें पुराना रिश्ता भी बार-बार याद आ रहा है इसी कारण सुरजीत कुमार ज्याणी (Surjeet Singh jyani) द्वारा यह बयान दिया गया है इसके पश्चात ही हर जगह यह सवाल उठ रहा है कि क्या आने वाले दिनों में एक बार फिर से दोनों पार्टियां इकट्ठे चलती नजर आएंगे।
पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l