Congress Survey : कांग्रेस पार्टी करवा रही है टेलिफोनिक सर्वे
दी स्टेट हेडलाइंस
चंडीगढ़।
Congress Survey: कांग्रेस पार्टी की तरफ से पटियाला लोकसभा सीट से कौन उम्मीदवार होगा इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से ही सर्वे करवाना शुरू कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से अब तीन संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल की गई है और उन्हें संभावित उम्मीदवारों के नाम से सर्वे करवाया जा रहा है। इस सर्वे में जिसके हक में ज्यादा वोट डालेंगे उसको ही टिकट मिलने की उमीद ज्यादा रहेगी।
कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह सर्वे टेलिफोनिकली करवाया जा रहा है। इस सर्वे के लिए पटियाला लोकसभा सीट में रह रहे सभी लोगों को एक फोन कॉल जा रही है और उनसे पूछा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से वह किस उम्मीदवार को देखना चाहेंगे।
तीन उम्मीदवारों की दी जा रही है चॉइस
कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाए जा रहे टेलिफोनिकली सर्वे में तीन उम्मीदवारों की चॉइस दी जा रही है। पटियाला लोकसभा से संबंधित वोटरों को आ रहे फोन कॉल में पूछा जा रहा है कि उम्मीदवार के रूप में वह डॉक्टर धर्मवीर गांधी को देखना चाहते हैं या फिर पूर्व मंत्री विजय इंद्र सिंगला को देखना चाहते हैं। यहीं पर तीसरे उम्मीदवार के तौर पर हरदयाल सिंह कंबोज का नाम लिया जा रहा है। इस सर्वे में एक दो या फिर तीन दबाकर अपने उम्मीदवार की चॉइस को बताना होगा। जिस संभावित उम्मीदवार के पक्ष में यादव वोट जाएगी उसके संबंध में ही कांग्रेस की तरफ से विचार विमर्श बड़े स्तर पर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :
- कीवी फ्रूट के सेवन से कई बिमारियों से मिलता है छुटकारा
- छोटे बच्चो को भूल कर भी न दें यह दूध
- यह चावल खाने से शुगर, दिल और दिमाग की समस्या से मिलेगा छुटकारा
- मेथी दाने के पानी सेवन करने से कई बिमारियों से मिलता है छुटकारा
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।