Welcome to the State Headlines
Sunday, Sep 14, 2025
पहल : लोगो के घर बना कर देगा अमृतसर प्रशासन, कारोबार भी करवाएगा
अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रविवार को ऐलान किया कि जिले में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। डीसी ने कहा कि जिन लोगों के घर और कारोबार पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उनके पुनर्वास के लिए प्रशासन “सांझा ਉਪਰਾਲਾ” (साझा प्रयास) शुरू कर रहा है।उन्होंने बताया कि प्रशासन सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों को घर बनवाने में मदद करेगा। इसके अलावा उनके कारोबार को दोबारा खड़ा करने के लिए भी हर संभव सहयोग दिया जाएगा। डीसी साहनी ने कहा कि इस मुश्किल समय में प्रशासन और समाज मिलकर ही पीड़ितों को नई जिंदगी देने का काम करेंगे।बाढ़ प्रभावित इलाकों में कई परिवारों के मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं और उनका रोज़गार भी छिन गया है। ऐसे हालात में डिप्टी कमिश्नर ने भरोसा दिलाया कि कोई भी परिवार बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा।प्रशासन ने पहले ही प्रभावित गांवों में राहत कार्य शुरू कर दिए हैं। अब पुनर्वास और रोजगार बहाली की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। डीसी ने अपील की कि सामाजिक संगठन भी आगे आकर पीड़ितों की मदद करें, ताकि जिले में बाढ़ से उजड़े परिवार जल्द सामान्य जीवन जी सके।
Advertisment
जरूर पढ़ें