Welcome to the State Headlines
Sunday, Apr 20, 2025
Anganwadi Centres : 111 आंगनवाड़ी केंद्र बनकर तैयार, शेष आंगनवाड़ी केंद्रों का कार्य प्रगति पर
चंडीगढ़, 15 मार्च:मुख्यमंत्री स Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व वाली Punjab Government राज्य की महिलाओं और बच्चों के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य में 1000 अति-आधुनिक Anganwadi Centres का निर्माण किया जा रहा है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में बनाए जा रहे 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण पर 10 लाख रुपये की लागत आएगी।डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों के निर्माण के अलावा, केंद्रों के फर्नीचर के लिए भी आवंटित धनराशि का उपयोग किया जा रहा है। इसमें बच्चों और महिलाओं के लिए पूरी तरह कार्यशील और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने हेतु फर्श निर्माण, पेंटिंग, प्लंबिंग, विद्युतीकरण और लकड़ी के कार्य शामिल हैं।उन्होंने आगे बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग के अधीन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 111 आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष आंगनवाड़ी केंद्रों की इमारतों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।डॉ. बलजीत कौर ने जोर देकर कहा कि इन आंगनवाड़ी केंद्रों का समय पर निर्माण सुनिश्चित करने और उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करने के लिए जिला स्तर पर एक कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह जिला स्तरीय कमेटी इन परियोजनाओं की नियमित निगरानी कर रही है।पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे पूरे पंजाब में पोषण और प्रारंभिक बाल्यकाल देखभाल सेवाओं में सुधार होगा।
Advertisment
जरूर पढ़ें