Welcome to the State Headlines
Wednesday, Mar 12, 2025
War Against Drugs : अवैध रूप से निर्मित ढांचे को पुलिस के सहयोग गिराया
चंडीगढ़/बरनाला, 10 मार्चमुख्यमंत्री श्री Bhagwant Singh Mann के दिशा-निर्देशों के तहत शुरू किए गए नशा विरोधी मुहिम 'Yudh Nashian Virudh' (War Against Drugs) के अंतर्गत Nagar Sudhar Trust Barnala ने Barnala Police के सहयोग से आज Bus Stand के पीछे स्थित एक अवैध रूप से निर्मित ढांचे को गिराया।यह मकान एक माँ-बेटी द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था, जिनकी पहचान काली कौर और उसकी बेटी सरबो के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।बरनाला के वरिष्ठ पुलिस कप्तान (एसएसपी) मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार काली कौर के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 7 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं, जबकि उसकी बेटी सरबो के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत हैं।उन्होंने कहा कि नगर सुधार ट्रस्ट, बरनाला द्वारा इस अवैध कब्जे को हटाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी।एसएसपी बरनाला ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई।उन्होंने कहा कि बरनाला पुलिस 'युद्ध नशों विरुद्ध' अभियान के तहत सख्त कार्रवाई कर रही है। साथ ही नशा विरोधी जागरूकता गतिविधियाँ भी चलाई जा रही हैं।
Advertisment
जरूर पढ़ें