Welcome to the State Headlines
Tuesday, May 06, 2025
Punjab Vigilance Bureau : बीडीपीओ कार्यालय का अधीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
चंडीगढ़, 5 मई, 2025 –CM Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व वाली Punjab Government की भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य-सहिष्णुता नीति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए Punjab Vigilance Bureau ने आज फतेहगढ़ साहिब जिले के अमलोह में ब्लॉक विकास एवं पंचायत कार्यालय में अधीक्षक के तौर पर तैनात बलकार सिंह को 60,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है।इस बारे में जानकारी देते हुए आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को फतेहगढ़ साहिब जिले के एक सरपंच द्वारा दर्ज कराई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया है कि उसने सरपंच के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान गांव की शामलात जमीन पर माइनिंग (खनन कार्रवाई) की थी और उसका केस एडीसी फतेहगढ़ साहिब के पास विचाराधीन है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त मुलजिम ने उसका केस हल करने में मदद करने के बदले उससे रिश्वत मांगी है।प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायत की तस्दीक के बाद विजिलेंस ब्यूरो की उड़न दस्ता (फ्लाइंग स्क्वैड) टीम ने जाल बिछाया और मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में शिकायतकर्ता से 60,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया। इस संबंध में मुलजिम के विरुद्ध सतर्कता ब्यूरो के पुलिस थाना फ्लाइंग स्क्वैड-1, पंजाब, मोहाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मुलजिम कल अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की अगली जांच जारी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें