होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Chattbir Zoo : देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबा वॉक-इन एवियरी बनी आकर्षण का केंद्र

Featured Image

चंडीगढ़, 8 फरवरी:मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व और वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री Lal Chand Kataruchak के मार्गदर्शन में Punjab Government राज्य के वन्य जीवों के संरक्षण और देखभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में छत्तबीड़ चिड़ियाघर में कई महत्वपूर्ण पहल की गई हैं।गौरतलब है कि इस Zoo में देश का सबसे बड़ा और सबसे लंबी वॉक-इन एवियरी (एक विशाल पिंजरा जहां पर्यटक पक्षियों को देख सकते हैं) पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसके अलावा, यहां एक अत्याधुनिक Dinosaur Park भी बनाया गया है। लगभग 1200 मीटर के वाइल्डलाइफ सफारी क्षेत्र में 260 केवी क्षमता वाला सोलर प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ चारदीवारी को भी मजबूत किया गया है।शेर सफारी में मांसाहारी जानवरों के लिए एक महत्वपूर्ण देखभाल केंद्र भी बनाया गया है, और पर्यटकों, खासतौर पर स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए एक ओपन-एयर ज़ू एजुकेशन प्लाजा भी तैयार किया गया है।इसके अतिरिक्त, इंडस रिवर डॉल्फिन को पंजाब का राज्य जलीय जीव घोषित किया गया है और 13 वन्यजीव लाइफ सेंचुरीज को प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है। इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चयनित 100 वेटलैंड्स (जलगाहो) में पंजाब के 5 वेटलैंड्स – हरिके, रोपड़, काजली, केशोपुर और नंगल को शामिल किया गया है।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें