Welcome to the State Headlines
Saturday, Apr 19, 2025
G. Nageswara Rao : विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक तैनात
चंडीगढ़, 17 फरवरीPunjab Government ने 1995 बैच के Indian Police Service (आई.पी.एस.) अधिकारी श्री G. Nageswara Rao to Vigilance Bureau का मुख्य निदेशक नियुक्त किया है। श्री Rao वर्तमान में Additional Director General of Police (ए.डी.जी.पी.) Provisioning, Punjab के रूप में सेवाएँ दे रहे थे।विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, श्री राव 1993 बैच के आई.पी.एस. अधिकारी और विशेष पुलिस महानिदेशक श्री वरिंदर कुमार का स्थान लेंगे। श्री वरिंदर कुमार को विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक के पद से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें आगे की ड्यूटी के लिए पुलिस महानिदेशक, पंजाब, चंडीगढ़ को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।उल्लेखनीय है कि श्री जी. नागेश्वर राव 27 अप्रैल 2017 से 22 जुलाई 2019 तक विजिलेंस ब्यूरो, पंजाब के निदेशक सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएँ दे चुके हैं। वे अहम पदों पर काम करने का व्यापक अनुभव रखते हैं। सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से स्नातक श्री राव को कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।साल 2004 में, उन्होंने कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक सिवपोल (सी आई वी पी ओ एल ) अधिकारी के रूप में सेवा दी, जिसके लिए उन्हें संयुक्त राष्ट्र पदक से सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में प्रतिनियुक्ति के दौरान, उन्हें 2011 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा, 2023 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया।
Advertisment
जरूर पढ़ें